विस्तार
टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान ने साथियों के साथ मिलकर दो लोगों से फौज में भर्ती करवाने के नाम पर 16 लाख रुपये ठगे। आरोपी राहुल पठानकोट में तैनात रहा और वहीं फर्जी नियुक्ति पत्र और वर्दी दिलवाकर दो भाइयों को इंसास राइफल सहित ड्यूटी भी करवाई। वह अपनी जेब से दोनों को हर महीने 12-12 हजार रुपये वेतन भी देता रहा। इसका खुलासा ठगी का शिकार युवकों ने किया है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित घर पहुंचकर पीड़ित मनोज ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है। मेरठ पुलिस ने आरोपी जवान समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सैनिक मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के कंकराला गांव निवासी राहुल और उसके साथी बिट्टू से पुलिस और सेना की खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
आरोपियों से एक पिस्टल 32 बोर, 2 मैगजीन 32 बोर, दो बैज कैप्टन रैंक, 2 रबड़ स्टैंप, 2 रबड़ स्टांप हैंडल, तीन नेम प्लेट, दो आर्मी शोल्डर (टीए) बैज, एक डोरी (एएमसी-आर्मी मेडिकल कोर), डोरी (आर्मी सप्लाई कोर), एक बेल्ट ग्रीन, एक आर्मी आफिसर कैप, एक मोबाइल, आफिसर की पूरी यूनिफार्म, तीन मेडल (ओपी रक्षक, जेएंडके, नो साला) बरामद किया। पठानकोट मिलिट्री इंटेलिजेंस मामले की जांच कर रही है। इसकी रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय को भेजी गई है।