लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Policeman booked for promoting gun culture in Moga

Moga News: गन कल्चर को प्रमोट करने पर पुलिसकर्मी पर केस, विभागीय कार्रवाई का सामना भी करना पड़ेगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Thu, 01 Dec 2022 10:03 PM IST
सार

मोगा एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि यह गाना सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के विपरीत और बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देता है। कुलजीत पंजाब पुलिस में कांस्टेबल हैं, इसलिए उसे विभागीय कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा। 
 

Policeman booked for promoting gun culture in Moga
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मोगा में तैनात पुलिस मुलाजिम एवं गायक कुलजीत सिंह को अपने गीत में हथियारों का महिमा मंडन करना महंगा पड़ गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ बाघापुराना पुलिस थाने में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, कुलजीत सिंह मोगा पुलिस में पेट्रोलिंग पार्टी में तैनात है। वह एक उभरता गायक भी है। उसने 30 नवंबर को अपना एक नया गाना महाकाल का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया। इसमें हथियारों का महिमा मंडन था। जैसे ही यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो तुरंत उस पर केस दर्ज कर लिया गया। हालांकि मामला दर्ज होने के बाद गाने को वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया। 



मोगा एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि यह गाना सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के विपरीत और बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देता है। कुलजीत पंजाब पुलिस में कांस्टेबल हैं, इसलिए उसे विभागीय कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा। 


चार बोतल वोदका...अब एफएम रेडियो पर नहीं चलेगा
उधर, केंद्र सरकार ने एमएम रेडियो चैनल को शराब, नशीले पदार्थ, हथियार, गैंगस्टर व बंदूक संस्कृति का महिमा मंडन करने वाले गानों को प्रसारित करने के खिलाफ आगाह किया है।अब 'चार बोतल वोदका'...और मैं नशे में टल्ली हो गया... जैसे गीत एफएम रेडियो पर चलाने पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों में कहा कि एफएम चैनल अनुमति समझौते के तहत निर्धारित नियमों और शर्तों का सख्ती से पालन करें। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed