Hindi News
›
Chandigarh
›
Man arrested for extortion of one crore from businessman in Pathankot
{"_id":"638b60e1d9f9e10a3516d2f2","slug":"man-arrested-for-extortion-of-one-crore-from-businessman-in-pathankot","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pathankot News: कारोबारी से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो पोता निकला","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Pathankot News: कारोबारी से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो पोता निकला
संवाद न्यूज एजेंसी, पठानकोट (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Sat, 03 Dec 2022 08:40 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एसएसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को सिम कार्ड मुहैया करवाने वाले की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पंजाब के पठानकोट के गांव गोसाईंपुर में स्टोर चलाने वाले कारोबारी को एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर काबू कर लिया। पुलिस ने उक्त मामले में तकनीकी विश्लेषण और डिजिटल फुटप्रिंट को आधार बनाकर आरोपी को काबू किया। आरोपी की पहचान खानपुर टेलीफोन एक्सचेंज के पास रहने वाले ध्रुव के तौर पर हुई है।
वहीं, आरोपी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कुबूल किया है। सामने आया कि अमीर बनने की चाहत में आरोपी अपने दादा को ही धमकाकर रंगदारी मांग रहा था। पठानकोट के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि गोसाईंपुर में सिंगला काटन वेस्ट स्टोर के मालिक मनवाल बाग निवासी रामलाल (70) ने लिखित शिकायत दी थी कि शुक्रवार रात अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह दिल्ली से बोल रहा है और एक करोड़ रुपये का जल्द इंतजाम करे। ऐसा न करने पर उसका काम तमाम कर दिया जाएगा।
एसएसपी ने बताया कि फोन सुनकर बुजुर्ग घबरा गया और तुरंत थाना शाहपुरकंडी को सूचना दी। इसके बाद आरोपी ने कई बार उसे फोन किया पर बुजुर्ग ने डर के मारे फोन नहीं उठाया। एसएसपी ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस तकनीक और डिजिटल फुटप्रिंट के आधार पर आरोपी तक पहुंची।
यह भी पता चला कि आरोपी ने उस नंबर से सात लोगों को फोन किया था। एसएसपी खख ने बताया कि तुरंत पुलिस की टीम बनाई गई और आरोपी के घर दबिश देकर उसे काबू कर लिया गया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में माना है कि उसे पता था कि रामलाल के पास काफी पैसा है। इसके चलते उसने रातों-रात अमीर बनने की खातिर रंगदारी मांगी थी।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को सिम कार्ड मुहैया करवाने वाले की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। एसएसपी खख ने युवाओं से अपील की है कि जो लोग जीवन में अवैध तरीकों से पैसा कमाते हैं वे ज्यादा समय नहीं बच पाते, उन्हें एक दिन जेल जाना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।