न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चरखी दादरी (हरियाणा)
Updated Thu, 03 Dec 2020 10:58 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
दादरी सीआईए और रोहतक एसटीएफ की संयुक्त टीम ने दिल्ली के नजफगढ़ से 50-50 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान झज्जर के माजरा गांव निवासी कृष्ण उर्फ फोरड और दादरी के कलियाणा गांव निवासी मनीष के रूप में हुई है। आरोपियों से एक स्कॉर्पियो, एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए हैं। दादरी एसपी विनोद कुमार ने पत्रकारवार्ता में इसकी पुष्टि की है।
पुलिस को करीब दो माह से दोनों आरोपियों की तलाश थी और उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें दबिश दे रही थी। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि आठ अक्तूबर को दादरी क्रशर एसोसिएशन प्रधान सोमबीर घसोला के ऑफिस पर पहुंचकर 20-25 युवकों ने कर्मचारियों से मारपीट करने के बाद दस करोड़ की रंगदारी मांगी थी। इसके अगले दिन इस मसले पर कलियाणा गांव में पंचायत की गई थी।
रंगदारी मांगने वाले बदमाशों ने पंचायत में पहुंचकर भी क्रशर संचालकों पर फायरिंग की थी। एसपी ने बताया कि इस संबंध में कलियाणा थाने में केस दर्ज किया गया था। कलियाणा में फायरिंग के अगले ही दिन कृष्ण फोरड की गैंग के दो बदमाशों ने दादरी नई मंडी स्थित सोमबीर घसोला की दुकान के बाहर भी फायरिंग की थी।
एसपी ने बताया कि इस मामले में 16 आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। इन दोनों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित करवाया गया था। उन्होंने बताया कि सीआईए इंचार्ज हितेंद्र दांगी, एएसआई प्रवीन शर्मा और रोहतक एसटीएम एएसआई हितेंद्र सिंह की टीम ने इन दोनों को नजफगढ़ से गिरफ्तार किया है।
मध्य-प्रदेश से गिरोह ने मंगवाए थे हथियार
कोरोना टेस्ट के लिए दोनों के सैंपल लेकर उन्हें क्वारंटीन किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि कलियाणा और दादरी मंडी में फायरिंग करने के लिए गिरोह ने मध्य प्रदेश से हथियार मंगवाए थे। ये हथियार एक युवक के जरिये कृष्ण उर्फ फोरड गैंग तक पहुंचे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरोह ने चार पिस्टल और कुछ कारतूस मंगवाए थे।
दादरी सीआईए और रोहतक एसटीएफ की संयुक्त टीम ने दिल्ली के नजफगढ़ से 50-50 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान झज्जर के माजरा गांव निवासी कृष्ण उर्फ फोरड और दादरी के कलियाणा गांव निवासी मनीष के रूप में हुई है। आरोपियों से एक स्कॉर्पियो, एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए हैं। दादरी एसपी विनोद कुमार ने पत्रकारवार्ता में इसकी पुष्टि की है।
पुलिस को करीब दो माह से दोनों आरोपियों की तलाश थी और उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें दबिश दे रही थी। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि आठ अक्तूबर को दादरी क्रशर एसोसिएशन प्रधान सोमबीर घसोला के ऑफिस पर पहुंचकर 20-25 युवकों ने कर्मचारियों से मारपीट करने के बाद दस करोड़ की रंगदारी मांगी थी। इसके अगले दिन इस मसले पर कलियाणा गांव में पंचायत की गई थी।
रंगदारी मांगने वाले बदमाशों ने पंचायत में पहुंचकर भी क्रशर संचालकों पर फायरिंग की थी। एसपी ने बताया कि इस संबंध में कलियाणा थाने में केस दर्ज किया गया था। कलियाणा में फायरिंग के अगले ही दिन कृष्ण फोरड की गैंग के दो बदमाशों ने दादरी नई मंडी स्थित सोमबीर घसोला की दुकान के बाहर भी फायरिंग की थी।
एसपी ने बताया कि इस मामले में 16 आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। इन दोनों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित करवाया गया था। उन्होंने बताया कि सीआईए इंचार्ज हितेंद्र दांगी, एएसआई प्रवीन शर्मा और रोहतक एसटीएम एएसआई हितेंद्र सिंह की टीम ने इन दोनों को नजफगढ़ से गिरफ्तार किया है।
मध्य-प्रदेश से गिरोह ने मंगवाए थे हथियार
कोरोना टेस्ट के लिए दोनों के सैंपल लेकर उन्हें क्वारंटीन किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि कलियाणा और दादरी मंडी में फायरिंग करने के लिए गिरोह ने मध्य प्रदेश से हथियार मंगवाए थे। ये हथियार एक युवक के जरिये कृष्ण उर्फ फोरड गैंग तक पहुंचे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरोह ने चार पिस्टल और कुछ कारतूस मंगवाए थे।
दोनों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित था। दोनों आरोपियों को नजफगढ़ से दादरी सीआईए और रोहतक एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पिछले करीब दो माह से उनकी पुलिस को तलाश थी। - विनोद कुमार, एसपी।