लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Case filed against three for sharing photos with weapons on Facebook in Patiala

Patiala: फेसबुक पर हथियारों संग फोटो डालना पड़ा भारी, गायक समेत तीन के खिलाफ केस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Sat, 26 Nov 2022 07:49 PM IST
सार

थाना सदर पटियाला में दर्ज दूसरे मुकदमे में सिंगर कासी नाथ के अलावा मनप्रीत सिंह निवासी गांव सैफदीपुर को नामजद किया गया है और कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि मनप्रीत सिंह ने फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाया हुआ है और अपने अकाउंट पर कासी नाथ व अन्य अज्ञात व्यक्ति समेत हथियारों से लैस होकर फोटो डालते हैं।

Case filed against three for sharing photos with weapons on Facebook in Patiala
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

फेसबुक पर हथियारों के साथ फोटो डालने के आरोप में पटियाला पुलिस ने एक सिंगर समेत तीन लोगों को नामजद करने के अलावा कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पहले मुकदमे में थाना घग्गा पुलिस ने दिलबर खान निवासी गांव उगोके अगा बादशाहपुर को नामजद किया है। 



आरोप है कि पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी दिलबर खान ने फेसबुक पर दिलबर सोहानिया नाम का अकाउंट बनाया है और अपने अकाउंट पर वह हथियारों के साथ फोटो डालता है। अगर आरोपी की आईडी को जांचा जाए तो हथियारों की नुमाइश के साथ फोटो व वीडियो मिल सकते हैं। इन फोटो व वीडियो से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो रहा है।

 
थाना सदर पटियाला में दर्ज दूसरे मुकदमे में सिंगर कासी नाथ के अलावा मनप्रीत सिंह निवासी गांव सैफदीपुर को नामजद किया गया है और कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि मनप्रीत सिंह ने फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाया हुआ है और अपने अकाउंट पर कासी नाथ व अन्य अज्ञात व्यक्ति समेत हथियारों से लैस होकर फोटो डालते हैं। आरोपी की आईडी चेक करने पर हथियारों का प्रदर्शन करते फोटो व वीडियो मिले।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed