पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पैसे के लेनदेन को लेकर सहायक चालक ने ट्राला चालक को नहर में धक्का देकर उसके सिर पर ईंट मार दी। इससे चालक की नहर में डूबकर मौत हो गई। यह घटना फिरोजपुर के गांव वाड़ा भाईका में घटी है। उधर, थाना घल्लखुर्द पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक ट्राला चालक लखबीर सिंह व सहायक चालक सुखदीप सिंह निवासी गांव वाड़ा भाईका दोनों फरीदकोट के गांव डोड में किसी के पास ट्राला चलाने का काम करते हैं। सोमवार दोपहर बाद दो बजे सुखदीप चालक लखबीर के घर आया और कहने लगा कि हिसाब-किताब कर मालिक से पैसे लेने चलते हैं।
दोनों बाइक पर सवार होकर घर से निकले। रास्ते में दोनों की पैसों को लेकर कहासुनी हो गई। सुखदीप ने गांव वाड़ा भाईका से गुजर रही राजस्थान नहर में लखबीर को धक्का देकर ऊपर से उसके सिर पर ईंट मार दी। सिर पर ईंट लगने से लखबीर बेहोश हो गया और नहर में डूबने से उसकी मौत हो गई।
लखबीर के घर नहीं पहुंचने पर पारिवारिक सदस्यों ने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने सुखदीप को काबू कर पूछताछ की। सुखदीप ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने नहर से मृतक लखबीर की लाश बरामद कर ली है। सब इंस्पेक्टर जजपाल सिंह ने बताया कि दोनों के बीच पैसों का लेन-देन का झगड़ा था। इसी के चलते सुखदीप ने लखबीर की हत्या कर दी। मृतक लखबीर के बेटे संदीप सिंह के बयान पर सुखदीप के खिलाफ मामला कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पैसे के लेनदेन को लेकर सहायक चालक ने ट्राला चालक को नहर में धक्का देकर उसके सिर पर ईंट मार दी। इससे चालक की नहर में डूबकर मौत हो गई। यह घटना फिरोजपुर के गांव वाड़ा भाईका में घटी है। उधर, थाना घल्लखुर्द पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक ट्राला चालक लखबीर सिंह व सहायक चालक सुखदीप सिंह निवासी गांव वाड़ा भाईका दोनों फरीदकोट के गांव डोड में किसी के पास ट्राला चलाने का काम करते हैं। सोमवार दोपहर बाद दो बजे सुखदीप चालक लखबीर के घर आया और कहने लगा कि हिसाब-किताब कर मालिक से पैसे लेने चलते हैं।
दोनों बाइक पर सवार होकर घर से निकले। रास्ते में दोनों की पैसों को लेकर कहासुनी हो गई। सुखदीप ने गांव वाड़ा भाईका से गुजर रही राजस्थान नहर में लखबीर को धक्का देकर ऊपर से उसके सिर पर ईंट मार दी। सिर पर ईंट लगने से लखबीर बेहोश हो गया और नहर में डूबने से उसकी मौत हो गई।
लखबीर के घर नहीं पहुंचने पर पारिवारिक सदस्यों ने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने सुखदीप को काबू कर पूछताछ की। सुखदीप ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने नहर से मृतक लखबीर की लाश बरामद कर ली है। सब इंस्पेक्टर जजपाल सिंह ने बताया कि दोनों के बीच पैसों का लेन-देन का झगड़ा था। इसी के चलते सुखदीप ने लखबीर की हत्या कर दी। मृतक लखबीर के बेटे संदीप सिंह के बयान पर सुखदीप के खिलाफ मामला कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।