पंजाब में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते 24 घंटे के दौरान पंजाब में इस महामारी से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 362 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 357 लोग अन्य राज्यों से पंजाब में लौटे हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1102 हो गई है।
रविवार को लुधियाना के अस्पताल में दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इनमें 62 वर्षीय महिला कमला देवी लुधियाना की बस्ती जोधेवाल रहने वाली थी और 65 वर्षीय निरंजन दास फगवाड़ा का रहने वाला था। फरीदकोट में 40 वर्षीय अशोक कुमार ने भी दम तोड़ दिया। वह फिरोजपुर का रहने वाला था।
इसके साथ राज्य में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। सेहत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है जिसमें रविवार को 75 नए केस दर्ज किए गए। वही नवांशहर शहर में 62, होशियारपुर में 46, बठिंडा में 33, मुक्तसर में 43 और लुधियाना में 17 केस नए दर्ज हुए हैं।
इनके अलावा पटियाला में एक, मोहाली में दो, मानसा में तीन, बरनाला में दो, संगरूर में चार, गुरदासपुर में 24, जालंधर में चार, फिरोजपुर में दो , रोपड़ में नो, फतेहगढ़ साहिब में 4 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। खास बात यह है कि रविवार को जिन 362 पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है उनमें से 357 मामले नांदेड़ समेत अन्य राज्यों से लौटे पंजाबियों के हैं।
संक्रमितों की जिलावार संख्या
कोरोना पीड़ितों के जिलेवार आंकड़ों के अनुसार, अमृतसर में 258, जालंधर में 119, लुधियाना में 138, मोहाली में 93, पटियाला में 89, होशियारपुर में 112, मोगा में 28, फिरोजपुर में 28, गुरदासपुर में 29, पठानकोट में 25, नवांशहर में 66, तरनतारन में 14, मानसा में 13 और कपूरथला में 15, फतेहगढ़ साहिब में 12, फरीदकोट व संगरूर में 6-6, मुक्तसर में 49, रोपड़ में 5, फाजिल्का में 4 और बरनाला व बठिंडा में 2-2 केस हुए हैं।
सीमांत गांव अलीके निवासी कोरोना पॉजिटिव अशोक कुमार (40) की फरीदकोट के मेडिकल कालेज में मौत हो गई। कुछ दिन पहले ही अशोक को फिरोजपुर सिविल अस्पताल से फरीदकोट मेडिकल कालेज भेजा गया था। इसके बाद गांव अलीके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। अशोक के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है। रविवार को नांदेड़ से आई महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद फिरोजपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है। इनमें से कांस्टेबल प्रभजोत सिंह ठीक हो चुका है।
40 वर्षीय अशोक की मौत के बाद गांव अलीके में अफरातफरी मच गई। गांव दरिया के बांध के नजदीक बसा है। गांव में पुलिस ने पहुंच कर अनाउंसमेंट कर सभी लोगों को घर में ही रहने के आदेश दिए। पूरे गांव को सील कर दिया है। डीसी कुलवंत सिंह ने कहा कि गांव अलीके को सील कर नायब तहसीलदार सुखचैन सिंह, डीएसपी (सिटी) गुरदीप सिंह, एसएमओ ममदोट राजिंदर मनचंदा, एसएचओ सदर बलबीर सिंह और बीडीपीओ सुरजीत सिंह की ड्यूटी लगाई गई है, जो अशोक के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने और लोगों के सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजेंगे।
जिला प्रशासन ने करवाया मृतक का अंतिम संस्कार
जिला प्रशासन की तरफ से सरकार की तरफ से निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक मृतक का अंतिम संस्कार करवाया गया। एसडीएम अमित गुप्ता, नायब तहसीलदार सुखचरण सिंह चन्नी रेवेन्यू अधिकारियों व सेहत विभाग के मुलाजिमों की टीम लेकर गांव पहुंचे और अंतिम संस्कार की रस्मों को पूरा किया। मुलाजिमों ने पीपीई किटें पहनकर अंतिम संस्कार किया। डीसी कुलवंत सिंह ने बताया कि प्रशासन की तरफ से गांव अलीके के अलावा गांव कमालगढ़, शाह वाला रोड, मोहल्ला चाह बेरीयां, फ्रेंड एन्कलेव और धर्मकोट जीरा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इन इलाकों में लोगों को जरूरी सामान मुहैया करवाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं और नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है।
कोरोना संक्रमित दो लोगों ने रविवार को डीएमसी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसमें एक महिला बस्ती जोधेवाल की रहने वाली थी, जबकि पुरुष फगवाड़ा का रहने वाला था। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने इस मामले की पुष्टि की है। रविवार को लुधियाना के ईएसआई अस्पाल में एक 23 वर्षीय युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। उसे सांस लेने में दिक्कत थी। शव को सिविल अस्पाल में रखा गया है, उससे सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बस्ती जोधेवाल निवासी कमला देवी (62) बीते कुछ दिन से डीएमसी में भर्ती थी। शनिवार को उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इसका कोरोना टेस्ट करने पर पॉजिटिव पाया गया। फगवाड़ा निवासी निरंजन दास (65) का उपचार भी डीएमसी में चल रहा था। शनिवार उनकी मौत के बाद टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।
सिविल अस्पताल में कोरोना की दस्तक, पूर्व हाउस सर्जन पॉजिटिव
कोरोना ने लुधियाना सिविल अस्पताल में भी दस्तक दे दी है। अस्पताल में तैनात रही हाउस सर्जन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस रिपोर्ट आने के बाद रविवार को सिविल अस्पताल में हड़कंप मच गया है। आनन फानन सेहत विभाग ने छह अन्य डॉक्टर्स को क्वारंटीन कर दिया है। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अभी तक लुधियाना में कोरोना पीड़ितों की संख्या 107 है, लेकिन स्टेट की रिपोर्ट के अनुसार 111 है। कुछ लोग अन्य शहरों से संबंधित हैं।
इस मामले को लेकर वह स्टेट अधिकारियों से बात कर रहे हैं कि आखिरकार गलती कहां है। जानकारी के अनुसार डॉक्टर गुनीत सिविल अस्पताल में बतौर हाउस सर्जन तैनात थी। वह एमडी करने जा रही थी, इसलिए तीस अप्रैल को सिविल अस्पताल को छोड़ पटियाला चली गई थी। जाते समय वह कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल देकर गई थी। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इससे सेहत विभाग में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। यहां पर उनके संपर्क में आए डॉक्टर्स को क्वारंटीन किया गया है।
अमृतसर में कोरोना वायरस के 6 नए मामले आने के बाद मरीजों की कुल संख्या 214 हो गई है। इन नए मरीजों में सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थित इंफ्लुएंजा लैब में कार्यरत एक लैब अटेंडेंट भी शामिल है। सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थित इंफ्लुएंजा लैब में कार्यरत लैब अटेंडेंट विशाल सैंपलों की जांच के साथ-साथ पूरा रिकॉर्ड मेंटेन करता था। रिपोर्ट आने के बाद लैब में कार्यरत माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. केडी सिंह, डॉ. शैलप्रीत सहित चार अन्य कर्मचारियों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है।
इंफ्लुएंजा लैब में सैंपलों की जांच जारी रहे, इसके लिए मेडिकल कॉलेज के प्रबंधकों ने रिसर्च फैलो डॉक्टरों को नियुक्त किया है। ये डॉक्टर मेडिकल कॉलेज स्थित माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रभारी डॉ. लविना ओबरॉय की निगरानी में सैंपलों की जांच करेंगे। इंफ्लुएंजा लैब में कार्यरत सभी स्टाफ सदस्यों का सप्ताह बाद कोविड19 टेस्ट किया जाता है। संक्रमण की संभावना की पुष्टि के लिए यह जरूरी भी है। टेस्ट की प्राथमिक रिपोर्ट में विशाल में कोविड-19 के संकेत मिले।
पुष्टि के लिए उसका कंफर्मेट्री टेस्ट करवाया गया, जिसमें भी वह पॉजिटिव पाया गया। उसे फौरन गुरुनानक देव अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करवा दिया गया। लैब में प्रभारी डॉ. केडी सिंह ने अपना व लैब में कार्यरत सभी डॉक्टरों व सहयोगी स्टाफ का कोविड19 टेस्ट किया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। विशाल के अनुसार वह सैंपल कलेक्शन का काम करता है। गुरुनानक देव अस्पताल में आए मरीजों के गले से डॉक्टर थ्रोड स्वैब लेते हैं। उसका काम इस सैंपल को बॉक्स में डालकर लैब तक पहुंचाना है।
विशाल का कहना है कि उसने हमेशा पर्सनल प्रोटेक्शन किट्स पहनकर ही सैंपल पहुंचाए। रामतीर्थ रोड पर रहने वाले विशाल के परिजनों के सैंपल भी जांच के लिए लगाए गए हैं। विशाल के अनुसार वह चार वर्षों से माइक्रोबायोलॉजी विभाग में काम कर रहा है। उसके अनुसार, पॉजिटिव तो हूं, पर यह ए सिम्टोमैटिक है। बहुत जल्दी ठीक हो जाऊंगा। इंफ्लुएंजा लैब में 20 अन्य लैब टेक्निशियन एवं अटेंडेंट कार्यरत हैं। ये शिफ्टों में यहां काम कर रहे हैं विशाल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इन सभी ने इक-दूजे के सैंपल लेकर आरटी-पीसीआर मशीन में लगाए। टेस्ट रिपोर्ट सोमवार को आएगी।
पलाही गेट क्षेत्र के 65 वर्षीय बुजुर्ग की लुधियाना डीएमसी में कोरोना से मौत हो गई। पुलिस विभाग ने पूरे मोहल्ले को सील कर पुलिस फोर्स लगा दी है। सेहत विभाग ने उनका अफसोस करने आए रिश्तेदारों को आइसोलेट कर दिया है और परिजनों को क्वारंटीन कर दिया है। डीसी दीप्ति उप्पल और सिविल सर्जन डॉ. जसमीत कौर बाबा ने मामले की पुष्टि की। मृतक की पहचान निरंजन दास वासी गली नंबर 10 पलाही गेट फगवाड़ा के रूप में की गई है।
मोहल्ले के पूर्व पार्षद तेजपाल बसरा व अंबेडकर सेना के अध्यक्ष हरभजन सुमन ने बताया कि निरंजन दास काफी बीमार थे। उन्हें 20 अप्रैल को जालंधर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालत में सुधार न होता देख निरंजन दास को 1 मई को लुधियाना डीएमसी में भर्ती करवाया गया था। दो मई रात को उनकी मौत हो गई। उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मृतक का अंतिम संस्कार लुधियाना में किया जाएगा। इससे पहले फगवाड़ा की एक बच्ची की भी चंडीगढ़ पीजीआई में मौत हो गई थी।
जालंधर में मिले चार पॉजिटिव
जालंधर में रविवार को कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या 124 तक पहुंच गई है। रविवार को पॉजिटिव आए मरीजों में एक काजी मोहल्ला और तीन लोग बस्ती दानिशमंदा के रहने वाले हैं। इनमें दो पुरुष व एक महिला शामिल है। सेहत विभाग के अधिकारी अब चारों मरीजों के संपर्क की सूची तैयार कर रहे हैं। सेहत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी 1237 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
मुक्तसर में एक ही दिन में 43 पॉजिटिव केस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को आई रिपोर्ट में मुक्तसर में 43 नए पॉजिटिव केस सामने आ गए हैं। इनमें ज्यादातर पॉजिटिव श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालु हैं। 29 अप्रैल को भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट आते ही मुक्तसर में संक्रमितों की संख्या छह से बढ़कर 49 हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. हरि नारायण ने कहा कि क्वारंटीन किए गए श्री हजूर साहिब से लाए गए पॉजिटिव लोगों को एक-एक कर सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पिछले हफ्ते तक महज एक मरीज होने के चलते ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन में जाने की तैयारी कर रहा होशियारपुर शनिवार को एक ही दिन में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रेड जोन में पहुंच गया है। सिविल सर्जन डॉ. जसवीर सिंह ने बताया कि जिले में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 79 हो गई है। इनमें से 74 केस श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालुओं के हैं। मोहल्ला कमालपुर को सील कर दिया गया है।
बरनाला में 15 नए केस
बरनाला। बरनाला में रविवार को 15 केस पॉजिटिव मिले हैं। सभी हजूर साहिब से लौटे थे। जानकारी के अनुसार, श्री हजूर साहिब से 111 श्रद्धालु शुक्रवार को बरनाला पहुंचे थे। सभी के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 15 की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आ गई। यह जानकारी एसएमओ ज्योति कौशल ने दी।
नवांशहर में एक दिन में 57 संक्रमित मिले
नवांशहर जिले में रविवार को 57 नए पॉजिटिव केस मिले, जिसके बाद अब जिले में कुल 66 कोरोना मरीज हो गए हैं। रविवार को मिले संक्रमितों में सबसे ज्यादा 27 मरीज गांव रैल माजरा के रहने वाले हैं। इसके अलावा गांव साहलों के 4 और लधाना उच्चा के 3 मरीज शामिल हैं। कई गांवों से 1-1 मरीज सामने आए हैं।
इनमें से 56 लोग महाराष्ट्र से आए थे, जबकि एक नौजवान कस्बा जाडला का रहने वाला है। महाराष्ट्र से आए कोरोना मरीजों में काफी लोग श्री नांदेड़ साहिब माथा टेकने गए हुए थे, जबकि कुछ लोग महाराष्ट्र में रुई की फैक्ट्रियों में काम करने गए थे। रुई की फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोग बलाचौर तहसील के रहने वाले हैं।
पंजाब में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते 24 घंटे के दौरान पंजाब में इस महामारी से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 362 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 357 लोग अन्य राज्यों से पंजाब में लौटे हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1102 हो गई है।
रविवार को लुधियाना के अस्पताल में दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इनमें 62 वर्षीय महिला कमला देवी लुधियाना की बस्ती जोधेवाल रहने वाली थी और 65 वर्षीय निरंजन दास फगवाड़ा का रहने वाला था। फरीदकोट में 40 वर्षीय अशोक कुमार ने भी दम तोड़ दिया। वह फिरोजपुर का रहने वाला था।
इसके साथ राज्य में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। सेहत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है जिसमें रविवार को 75 नए केस दर्ज किए गए। वही नवांशहर शहर में 62, होशियारपुर में 46, बठिंडा में 33, मुक्तसर में 43 और लुधियाना में 17 केस नए दर्ज हुए हैं।
इनके अलावा पटियाला में एक, मोहाली में दो, मानसा में तीन, बरनाला में दो, संगरूर में चार, गुरदासपुर में 24, जालंधर में चार, फिरोजपुर में दो , रोपड़ में नो, फतेहगढ़ साहिब में 4 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। खास बात यह है कि रविवार को जिन 362 पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है उनमें से 357 मामले नांदेड़ समेत अन्य राज्यों से लौटे पंजाबियों के हैं।
संक्रमितों की जिलावार संख्या
कोरोना पीड़ितों के जिलेवार आंकड़ों के अनुसार, अमृतसर में 258, जालंधर में 119, लुधियाना में 138, मोहाली में 93, पटियाला में 89, होशियारपुर में 112, मोगा में 28, फिरोजपुर में 28, गुरदासपुर में 29, पठानकोट में 25, नवांशहर में 66, तरनतारन में 14, मानसा में 13 और कपूरथला में 15, फतेहगढ़ साहिब में 12, फरीदकोट व संगरूर में 6-6, मुक्तसर में 49, रोपड़ में 5, फाजिल्का में 4 और बरनाला व बठिंडा में 2-2 केस हुए हैं।
फिरोजपुर: कोरोना पॉजिटिव की मौत
सीमांत गांव अलीके निवासी कोरोना पॉजिटिव अशोक कुमार (40) की फरीदकोट के मेडिकल कालेज में मौत हो गई। कुछ दिन पहले ही अशोक को फिरोजपुर सिविल अस्पताल से फरीदकोट मेडिकल कालेज भेजा गया था। इसके बाद गांव अलीके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। अशोक के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है। रविवार को नांदेड़ से आई महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद फिरोजपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है। इनमें से कांस्टेबल प्रभजोत सिंह ठीक हो चुका है।
40 वर्षीय अशोक की मौत के बाद गांव अलीके में अफरातफरी मच गई। गांव दरिया के बांध के नजदीक बसा है। गांव में पुलिस ने पहुंच कर अनाउंसमेंट कर सभी लोगों को घर में ही रहने के आदेश दिए। पूरे गांव को सील कर दिया है। डीसी कुलवंत सिंह ने कहा कि गांव अलीके को सील कर नायब तहसीलदार सुखचैन सिंह, डीएसपी (सिटी) गुरदीप सिंह, एसएमओ ममदोट राजिंदर मनचंदा, एसएचओ सदर बलबीर सिंह और बीडीपीओ सुरजीत सिंह की ड्यूटी लगाई गई है, जो अशोक के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने और लोगों के सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजेंगे।
जिला प्रशासन ने करवाया मृतक का अंतिम संस्कार
जिला प्रशासन की तरफ से सरकार की तरफ से निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक मृतक का अंतिम संस्कार करवाया गया। एसडीएम अमित गुप्ता, नायब तहसीलदार सुखचरण सिंह चन्नी रेवेन्यू अधिकारियों व सेहत विभाग के मुलाजिमों की टीम लेकर गांव पहुंचे और अंतिम संस्कार की रस्मों को पूरा किया। मुलाजिमों ने पीपीई किटें पहनकर अंतिम संस्कार किया। डीसी कुलवंत सिंह ने बताया कि प्रशासन की तरफ से गांव अलीके के अलावा गांव कमालगढ़, शाह वाला रोड, मोहल्ला चाह बेरीयां, फ्रेंड एन्कलेव और धर्मकोट जीरा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इन इलाकों में लोगों को जरूरी सामान मुहैया करवाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं और नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है।
लुधियानाः कोरोना पीड़ित दो लोगों ने डीएमसी में दम तोड़ा
कोरोना संक्रमित दो लोगों ने रविवार को डीएमसी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसमें एक महिला बस्ती जोधेवाल की रहने वाली थी, जबकि पुरुष फगवाड़ा का रहने वाला था। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने इस मामले की पुष्टि की है। रविवार को लुधियाना के ईएसआई अस्पाल में एक 23 वर्षीय युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। उसे सांस लेने में दिक्कत थी। शव को सिविल अस्पाल में रखा गया है, उससे सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बस्ती जोधेवाल निवासी कमला देवी (62) बीते कुछ दिन से डीएमसी में भर्ती थी। शनिवार को उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इसका कोरोना टेस्ट करने पर पॉजिटिव पाया गया। फगवाड़ा निवासी निरंजन दास (65) का उपचार भी डीएमसी में चल रहा था। शनिवार उनकी मौत के बाद टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।
सिविल अस्पताल में कोरोना की दस्तक, पूर्व हाउस सर्जन पॉजिटिव
कोरोना ने लुधियाना सिविल अस्पताल में भी दस्तक दे दी है। अस्पताल में तैनात रही हाउस सर्जन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस रिपोर्ट आने के बाद रविवार को सिविल अस्पताल में हड़कंप मच गया है। आनन फानन सेहत विभाग ने छह अन्य डॉक्टर्स को क्वारंटीन कर दिया है। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अभी तक लुधियाना में कोरोना पीड़ितों की संख्या 107 है, लेकिन स्टेट की रिपोर्ट के अनुसार 111 है। कुछ लोग अन्य शहरों से संबंधित हैं।
इस मामले को लेकर वह स्टेट अधिकारियों से बात कर रहे हैं कि आखिरकार गलती कहां है। जानकारी के अनुसार डॉक्टर गुनीत सिविल अस्पताल में बतौर हाउस सर्जन तैनात थी। वह एमडी करने जा रही थी, इसलिए तीस अप्रैल को सिविल अस्पताल को छोड़ पटियाला चली गई थी। जाते समय वह कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल देकर गई थी। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इससे सेहत विभाग में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। यहां पर उनके संपर्क में आए डॉक्टर्स को क्वारंटीन किया गया है।
गुरुनगरी : इंफ्लुएजां लैब के लैब अटेंडेंट समेत छह नए केस
अमृतसर में कोरोना वायरस के 6 नए मामले आने के बाद मरीजों की कुल संख्या 214 हो गई है। इन नए मरीजों में सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थित इंफ्लुएंजा लैब में कार्यरत एक लैब अटेंडेंट भी शामिल है। सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थित इंफ्लुएंजा लैब में कार्यरत लैब अटेंडेंट विशाल सैंपलों की जांच के साथ-साथ पूरा रिकॉर्ड मेंटेन करता था। रिपोर्ट आने के बाद लैब में कार्यरत माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. केडी सिंह, डॉ. शैलप्रीत सहित चार अन्य कर्मचारियों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है।
इंफ्लुएंजा लैब में सैंपलों की जांच जारी रहे, इसके लिए मेडिकल कॉलेज के प्रबंधकों ने रिसर्च फैलो डॉक्टरों को नियुक्त किया है। ये डॉक्टर मेडिकल कॉलेज स्थित माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रभारी डॉ. लविना ओबरॉय की निगरानी में सैंपलों की जांच करेंगे। इंफ्लुएंजा लैब में कार्यरत सभी स्टाफ सदस्यों का सप्ताह बाद कोविड19 टेस्ट किया जाता है। संक्रमण की संभावना की पुष्टि के लिए यह जरूरी भी है। टेस्ट की प्राथमिक रिपोर्ट में विशाल में कोविड-19 के संकेत मिले।
पुष्टि के लिए उसका कंफर्मेट्री टेस्ट करवाया गया, जिसमें भी वह पॉजिटिव पाया गया। उसे फौरन गुरुनानक देव अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करवा दिया गया। लैब में प्रभारी डॉ. केडी सिंह ने अपना व लैब में कार्यरत सभी डॉक्टरों व सहयोगी स्टाफ का कोविड19 टेस्ट किया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। विशाल के अनुसार वह सैंपल कलेक्शन का काम करता है। गुरुनानक देव अस्पताल में आए मरीजों के गले से डॉक्टर थ्रोड स्वैब लेते हैं। उसका काम इस सैंपल को बॉक्स में डालकर लैब तक पहुंचाना है।
विशाल का कहना है कि उसने हमेशा पर्सनल प्रोटेक्शन किट्स पहनकर ही सैंपल पहुंचाए। रामतीर्थ रोड पर रहने वाले विशाल के परिजनों के सैंपल भी जांच के लिए लगाए गए हैं। विशाल के अनुसार वह चार वर्षों से माइक्रोबायोलॉजी विभाग में काम कर रहा है। उसके अनुसार, पॉजिटिव तो हूं, पर यह ए सिम्टोमैटिक है। बहुत जल्दी ठीक हो जाऊंगा। इंफ्लुएंजा लैब में 20 अन्य लैब टेक्निशियन एवं अटेंडेंट कार्यरत हैं। ये शिफ्टों में यहां काम कर रहे हैं विशाल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इन सभी ने इक-दूजे के सैंपल लेकर आरटी-पीसीआर मशीन में लगाए। टेस्ट रिपोर्ट सोमवार को आएगी।
कोरोना : फगवाड़ा में दूसरी मौत
पलाही गेट क्षेत्र के 65 वर्षीय बुजुर्ग की लुधियाना डीएमसी में कोरोना से मौत हो गई। पुलिस विभाग ने पूरे मोहल्ले को सील कर पुलिस फोर्स लगा दी है। सेहत विभाग ने उनका अफसोस करने आए रिश्तेदारों को आइसोलेट कर दिया है और परिजनों को क्वारंटीन कर दिया है। डीसी दीप्ति उप्पल और सिविल सर्जन डॉ. जसमीत कौर बाबा ने मामले की पुष्टि की। मृतक की पहचान निरंजन दास वासी गली नंबर 10 पलाही गेट फगवाड़ा के रूप में की गई है।
मोहल्ले के पूर्व पार्षद तेजपाल बसरा व अंबेडकर सेना के अध्यक्ष हरभजन सुमन ने बताया कि निरंजन दास काफी बीमार थे। उन्हें 20 अप्रैल को जालंधर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालत में सुधार न होता देख निरंजन दास को 1 मई को लुधियाना डीएमसी में भर्ती करवाया गया था। दो मई रात को उनकी मौत हो गई। उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मृतक का अंतिम संस्कार लुधियाना में किया जाएगा। इससे पहले फगवाड़ा की एक बच्ची की भी चंडीगढ़ पीजीआई में मौत हो गई थी।
जालंधर में मिले चार पॉजिटिव
जालंधर में रविवार को कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या 124 तक पहुंच गई है। रविवार को पॉजिटिव आए मरीजों में एक काजी मोहल्ला और तीन लोग बस्ती दानिशमंदा के रहने वाले हैं। इनमें दो पुरुष व एक महिला शामिल है। सेहत विभाग के अधिकारी अब चारों मरीजों के संपर्क की सूची तैयार कर रहे हैं। सेहत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी 1237 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
मुक्तसर में एक ही दिन में 43 पॉजिटिव केस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को आई रिपोर्ट में मुक्तसर में 43 नए पॉजिटिव केस सामने आ गए हैं। इनमें ज्यादातर पॉजिटिव श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालु हैं। 29 अप्रैल को भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट आते ही मुक्तसर में संक्रमितों की संख्या छह से बढ़कर 49 हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. हरि नारायण ने कहा कि क्वारंटीन किए गए श्री हजूर साहिब से लाए गए पॉजिटिव लोगों को एक-एक कर सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ग्रीन जोन में जाने की तैयारी कर रहा होशियारपुर फिर रेड जोन में
पिछले हफ्ते तक महज एक मरीज होने के चलते ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन में जाने की तैयारी कर रहा होशियारपुर शनिवार को एक ही दिन में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रेड जोन में पहुंच गया है। सिविल सर्जन डॉ. जसवीर सिंह ने बताया कि जिले में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 79 हो गई है। इनमें से 74 केस श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालुओं के हैं। मोहल्ला कमालपुर को सील कर दिया गया है।
बरनाला में 15 नए केस
बरनाला। बरनाला में रविवार को 15 केस पॉजिटिव मिले हैं। सभी हजूर साहिब से लौटे थे। जानकारी के अनुसार, श्री हजूर साहिब से 111 श्रद्धालु शुक्रवार को बरनाला पहुंचे थे। सभी के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 15 की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आ गई। यह जानकारी एसएमओ ज्योति कौशल ने दी।
नवांशहर में एक दिन में 57 संक्रमित मिले
नवांशहर जिले में रविवार को 57 नए पॉजिटिव केस मिले, जिसके बाद अब जिले में कुल 66 कोरोना मरीज हो गए हैं। रविवार को मिले संक्रमितों में सबसे ज्यादा 27 मरीज गांव रैल माजरा के रहने वाले हैं। इसके अलावा गांव साहलों के 4 और लधाना उच्चा के 3 मरीज शामिल हैं। कई गांवों से 1-1 मरीज सामने आए हैं।
इनमें से 56 लोग महाराष्ट्र से आए थे, जबकि एक नौजवान कस्बा जाडला का रहने वाला है। महाराष्ट्र से आए कोरोना मरीजों में काफी लोग श्री नांदेड़ साहिब माथा टेकने गए हुए थे, जबकि कुछ लोग महाराष्ट्र में रुई की फैक्ट्रियों में काम करने गए थे। रुई की फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोग बलाचौर तहसील के रहने वाले हैं।