Hindi News
›
Chandigarh
›
Coronavirus in Haryana: 356 lockdown violation cases daily in Haryana
{"_id":"5e95f20e8ebc3e72b32d035b","slug":"coronavirus-in-haryana-356-lockdown-violation-cases-daily-in-haryana","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ऐसे तो नहीं हारेगा कोरोना: रोजाना 356 लॉकडाउन उल्लंघन के मामले, 137 एफआईआर, 194 गिरफ्तारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऐसे तो नहीं हारेगा कोरोना: रोजाना 356 लॉकडाउन उल्लंघन के मामले, 137 एफआईआर, 194 गिरफ्तारी
मोहित धुपड़, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 15 Apr 2020 01:10 AM IST
एक ओर जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है, वहीं देश के साथ-साथ हरियाणा में भी इस बीमारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राज्य सरकार और पुलिस नरम और सख्त दोनों तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को जागरूक करते हुए महामारी से लड़ने के लिए उनके सहयोग की लगातार अपील कर रही हैं।
मगर प्रदेश के लोग शायद अभी तक अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह समझने को तैयार नहीं है। नतीजतन लॉकडाउन के 21 दिन के पहले चरण में पुलिस के अनुसार राज्य के लोगों में उतनी ज्यादा गंभीरता नहीं दिखी, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। पुलिस कर्मचारी इस लॉकडाउन में एक ओर जहां लोगों को जागरूक, मदद और खाना बांटते दिखाई दिए तो वहीं उल्लंघन करने वाले कई लोगों को पुलिस की लाठियां भी झेलनी पड़ी।
पुलिस द्वारा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के गृहनगर अंबाला में लॉकडाउन उल्लंघन के सबसे ज्यादा मामले सामने आए। हरियाणा में लॉकडाउन के पहले चरण में उल्लंघन के कुल 7373 मामले सामने आए, जिसके तहत कुल 2876 एफआईआर दर्ज की गई। वहीं 4073 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। यानि हरियाणा में इस दौरान रोजाना उल्लंघन के औसतन 351 मामलों में 137 एफआईआर दर्ज हुई। इसके अंतर्गत रोजाना औसतन 194 लोगों की गिरफ्तारियां हुई।
अच्छी बात यह रही कि केवल नूंह जिले को छोड़कर प्रदेश के अन्य किसी भी जिले में कानून-व्यवस्था बिगड़ने की कोई घटना सामने नहीं आई। हां, कई जगहों पर अल्पसंख्यकों पर हमले की घटनाएं भी सामने आई। जिस पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 89 से अधिक ज्ञात व अज्ञात पर 19 एफआईआर दर्ज की। अभी तक 28 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
कई बार, कई जगह और कई लोगों को पुलिस का ये सख्त रवैया नागवार भी गुजरा। मगर हरियाणा पुलिस के आला अधिकारी का कहना है कि पुलिस की सख्ती खुद पुलिस के लिए नहीं, बल्कि हरियाणा के लोगों के बीच इस खतरनाक संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए की जा रही है। खैर, बुधवार 15 अप्रैल से लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। हरियाणा सरकार भी तैयार है और पुलिस भी।
कोरोना से निपटने के लिए अब जन आंदोलन की आवश्यकता है। आज पूरी दुनिया इससे जूझ रही है। सिविल व पुलिस प्रशासन इस बीमारी से अकेले नहीं निपट सकता, जब तक जनता इसमें पूरा साथ न दे। चूंकि इस खतरनाक बीमारी को रोकना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है, इसलिए आने वाले दिनों में भी सभी एकजुटता, संयम और अनुशासन के साथ सरकार व पुलिस का सहयोग करते हुए कोरोना के संक्रमण से बचे रहने के लिए लाकॅडाउन व सामाजिक दूरी का पूर्णत: पालन करें। जरूरत पड़ी तो पुलिस सख्त भी दिखेगी। - मनोज यादव, डीजीपी
ज़िला उल्लंघन एफआईआर गिरफ्तार
अंबाला 2171 167 224
भिवानी 36 36 56
दादरी 52 52 86
फरीदाबाद 442 442 595
फतेहाबाद 323 101 125
गुरुग्राम 841 364 471
हिसार 265 133 212
हांसी 251 82 136
झज्जर 107 107 146
जींद 440 79 78
कैथल 73 73 102
करनाल 85 85 121
कुरुक्षेत्र 74 74 97
नारनौल 62 62 79
नूंह 42 42 35
पलवल 1240 108 137
पंचकूला 75 75 144
पानीपत 108 108 176
रेवाड़ी 110 110 192
रोहतक 187 187 295
सिरसा 110 110 210
सोनीपत 247 247 301
यमुनानगर 32 32 55
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।