चंडीगढ़। शहर में इन्फ्लूएंजा के साथ कोरोना ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। स्थिति यह है कि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 15 हो गई है, जबकि पीजीआई में तीन मरीज ऑक्सीजन बेड पर भर्ती हैं। वहीं पिछले पांच दिनों से लगातार संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है। 17 मार्च को चार और 18 तीन संक्रमित मिले हैं जिससे संक्रमण दर 0.79 प्रतिशत पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इन्फ्लूएंजा के साथ कोरोना का बढ़ना खतरे की आशंका है। ऐसे में अगर बचाव के मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित नहीं किया गया तो स्थिति भयावह होते देर नहीं लगेगी।
बच्चों का टीकाकरण जल्द कराएं
संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना टीकाकरण के अंतर्गत 15 से 18 साल के बच्चों के लिए को वैक्सीन की खुराक उपलब्ध है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि जीएमएसएच 16 में बनाए गए केंद्र में 15 से 18 साल के बच्चों को खुराक लगाई जा रही है। इस उम्र के लाभार्थियों में दूसरी डोज लगाने वालों की संख्या 76.82 प्रतिशत व बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या 2.34 प्रतिशत है।
31 मार्च को खुराक हो जाएगी बर्बाद
15 से 18 साल के बच्चों को लगाए जाने वाले कोवैक्सीन टीके की लगभग 2000 खुराक उपलब्ध है। इसकी एक्सपायरी तिथि 31 मार्च है। अगर तय तिथि से पहले लाभार्थियों ने टीका नहीं लगाया तो बचा हुआ स्टॉक बर्बाद हो जाएगा।
इनसेट-
ऐसे बढ़ रहा संक्रमण दर
दिन संक्रमित मरीज
13 मार्च 2
14 मार्च 2
15 मार्च 2
16 मार्च 3
17 मार्च 4
18 मार्च 3