लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Congress MP Manish Tewari attacked Punjab CM Charanjit Singh Channi

पंजाब में खुद से जूझती कांग्रेस: चन्नी की तरह न हो अगला सीएम, मनीष तिवारी ने साधा निशाना

पीटीआई, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Wed, 12 Jan 2022 01:58 PM IST
सार

पंजाब में कांग्रेस खुद से ही जूझ रही है। सिद्धू व चन्नी के बीच मतभेद की खबरें आए दिन आती रहती हैं। इस बीच अब सांसद मनीष तिवारी ने भी सीएम चन्नी को अपने निशाने पर ले लिया है। पंजाब का सीएम कैसा होना चाहिए, यह बात उन्होंने ट्वीट कर बताई है।

Congress MP Manish Tewari attacked Punjab CM Charanjit Singh Channi
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (फाइल फोटो) - फोटो : पीटीआई

विस्तार

श्री आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पंजाब को एक ऐसे नेता की जरूरत है, जिसके पास चुनौतियों का समाधान हो और जो कड़े फैसले ले सके।



तिवारी ने ट्विटर पर लिखा कि पंजाब को एक ऐसे सीएम की जरूरत है, जिसके पास पंजाब की चुनौतियों का समाधान हो, कड़े फैसले लेने की क्षमता हो। पंजाब को ऐसे गंभीर लोगों की जरूरत है, जिनकी राजनीति सोशल इंजीनियरिंग न हो और मनोरंजन व मुफ्त बांटने में ध्यान न हो, जिसे लोगों ने लगातार चुनावों में नकार दिया है।


मनीष तिवारी ने अपने ट्वीट में एक न्यूज लिंक भी साझा किया है। जिसके मुताबिक पंजाब के सीएम चन्नी ने हाईकमान को इशारा किया है कि वह लोकप्रिय हैं और उन्हें सीएम चेहरा घोषित करना चाहिए। मनीष तिवारी जी-23 के नेताओं की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर संगठनात्मक बदलाव की मांग की थी। बता दें कि मनीष तिवारी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के करीबी माने जाते हैं। 

पंजाब में कांग्रेस ने इस बार सीएम चेहरे के बिना ही विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू सीएम चेहरा घोषित करने का हाईकमान पर लगातार दवाब बना रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा कि पंजाब का सीएम जनता तय करेगी, हाईकमान नहीं। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने श्री चमकौर साहिब से विधायक चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाया। अगर सत्ता में कांग्रेस वापसी करती है तो पंजाब का सीएम कौन होगा, यह अभी तय नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed