लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Auditorium and Convention Center to be built at Beant Singh Memorial

Chandigarh: बेअंत सिंह मेमोरियल में बनेगा ऑडिटोरियम व कन्वेंशन सेंटर, आधा-आधा खर्च उठाएंगे पंजाब-चंडीगढ़

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Wed, 28 Dec 2022 10:49 AM IST
सार

सेक्टर-42 का बेअंत सिंह मेमोरियल 12 एकड़ जमीन पर बना है। यहां पर एक बड़ा पुस्तकालय भवन, ओपन एयर थिएटर है। इसके अलावा यहां एक मीडिया केंद्र था, जिसे कैफेटेरिया के रूप में बदला जा रहा है। यहां 9 एकड़ जमीन पर आधुनिक सांस्कृतिक केंद्र विकसित किया जाना है।

बेअंत सिंह मेमोरियल कांप्लेक्स पहुंचे प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित।
बेअंत सिंह मेमोरियल कांप्लेक्स पहुंचे प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

चंडीगढ़ के सेक्टर-42 स्थित सरदार बेअंत सिंह मेमोरियल कांप्लेक्स को पिछले कई साल से विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अब तक कई काम अधूरे हैं। पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने सलाहकार धर्मपाल व अन्य अधिकारियों के साथ मेमोरियल का दौरा किया। उन्होंने काम में देरी पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही ऑडिटोरियम और कन्वेंशन सेंटर के डिजाइन को मंजूरी दे दी।



बेअंत सिंह मेमोरियल को दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर बनाने के लिए चंडीगढ़ ने 12 करोड़ जारी किए हैं, जबकि पंजाब सरकार ने 10 करोड़ दिए हैं। एक गवर्निंग काउंसिल बनाई गई है, जिसके प्रमुख पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक खुद हैं। उनके अलावा इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री, उनके वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासक के सलाहकार व अन्य अधिकारी शामिल हैं। प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए एक एग्जीक्यूटिव कमेटी भी बनाई गई है, जिसमें प्रशासक के सलाहकार चेयरमैन हैं और पंजाब के वित्त सचिव, सेक्रेटरी टू सीएम आदि सदस्य हैं।

 
मंगलवार के दौरे के बाद सलाहकार धर्मपाल ने बताया कि मेमोरियल को अपग्रेड किया जाएगा। वहां पर सांस्कृतिक व खेल जैसी गतिविधियां शुरू की जाएंगी। गवर्निंग बॉडी के बायलॉज में संशोधन किया गया है, जिसे कमेटी ने मंजूरी दे दी है। इसके अलावा वहां एक ऑडिटोरियम और कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। प्रशासक ने इसके डिजाइन को मंजूरी दे दी। अब एस्टीमेट बनेंगे और जो भी राशि तय होगी उसका आधा खर्च पंजाब और आधा चंडीगढ़ देगा। सलाहकार ने बताया कि कांप्लेक्स में होने वाले आयोजनों को देखने के लिए इंडिया इंटरनेशनल सेंटर मैनेजमेंट काउंसिल भी बनाई गई है।

बनेगा क्लब, सदस्यता के लिए तय होंगे नियम
कांप्लेक्स का एक क्लब बनाने की भी तैयारी है, जिसके सदस्य चंडीगढ़ और पंजाब के वरिष्ठ अधिकारी, जज, सेना के पूर्व अधिकारी व अन्य होंगे। सलाहकार धर्मपाल ने बताया कि सदस्य बनने के लिए लोग आवेदन कर सकेंगे। हालांकि मेंबरशिप ड्राइव को शुरू करने से पहले प्रशासन मेमोरियल को विकसित करेगा। इसके सदस्य कौन-कौन बन सकेंगे, इसके लिए प्रशासन की तरफ से मापदंड तय किए जा रहे हैं।

12 एकड़ में बना है बेअंत सिंह मेमोरियल
सेक्टर-42 का बेअंत सिंह मेमोरियल 12 एकड़ जमीन पर बना है। यहां पर एक बड़ा पुस्तकालय भवन, ओपन एयर थिएटर है। इसके अलावा यहां एक मीडिया केंद्र था, जिसे कैफेटेरिया के रूप में बदला जा रहा है। यहां 9 एकड़ जमीन पर आधुनिक सांस्कृतिक केंद्र विकसित किया जाना है। इस जमीन पर संस्कृति को और विस्तार दिया जाएगा। केंद्र में कॉन्फ्रेंस, कार्यशाला, सांस्कृतिक प्रस्तुति, खाने-पीने का स्थल और पुस्तकालय जैसी सुविधाएं होंगी। गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की याद में यह मेमोरियल बनाया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;