विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Amritpal Singh and Papalpreet Singh separated from March 29

Amritpal Singh: अब साथ नहीं अमृतपाल और पपलप्रीत, 29 मार्च को बदला अपना रास्ता, एप से साथियों के संपर्क में

अमर उजाला/संवाद, जालंधर/होशियारपुर/पठानकोट/अमृतसर (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Sat, 01 Apr 2023 12:15 AM IST
सार

पुलिस को शक है कि अमृतपाल और उसके साथी अब भी कोटफतूही के इलाके में छिपे हैं। वहीं, अमृतपाल के किसी धार्मिक स्थान में छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां पंजाब व निकटवर्ती राज्यों के 340 से अधिक डेरों और धार्मिक स्थानों पर नजर रख रही हैं। 

Amritpal Singh and Papalpreet Singh separated from March 29
अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत सिंह। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल की तलाश में पुलिस दिनभर बारिश के बीच छापे मारती रही लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं, होशियारपुर के धार्मिक स्थल से फरार अमृतपाल सिंह व पपलप्रीत सिंह के बारे में नई जानकारी सामने आने से एजेंसियों की जांच की दिशा बदल गई है। अब पपलप्रीत व अमृतपाल सिंह अलग-अलग हो गए हैं। अमृतपाल सिंह के साथ उसके पुराने साथी हैं लेकिन एक एप के माध्यम से यह आपस में संपर्क में है। दोनों ने एक दूसरे का साथ 29 मार्च दोपहर के बाद से छोड़ दिया। अमृतपाल सिंह व पपलप्रीत सिंह अलग क्यों हुए, इससे एजेंसियां खुद हैरत में हैं। उनके निकटवर्ती साथियों से पूछताछ की जा रही है।



अमृतपाल सिंह व उसके साथियों की होशियारपुर-फगवाड़ा रोड के आसपास के करीब एक दर्जन गांवों में तलाश की जा रही है। वाहनों की सघन जांच की जा रही है। 28 मार्च की देर रात जब होशियारपुर-फगवाड़ा मार्ग पर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम एक फॉर्च्यूनर व इनोवा गाड़ी का पीछा कर रही थी तो इनोवा गाड़ी में सवार दो युवकों ने वाहन को मरनाईयां गांव की ओर मोड़ लिया था लेकिन रास्ता बंद होने के कारण वे चलती गाड़ी छोड़कर भाग गए थे। पुलिस के अनुसार इनोवा कार में अमृतपाल सिंह के साथ उसका साथी पपलप्रीत सिंह भी था।


सूत्रों के मुताबिक 27 मार्च को अमृतपाल सिंह और उसके साथी कोटफतूही के पास एक धार्मिक स्थल पर रुके थे और 28 मार्च की रात वहां से रवाना हुए। इसकी गुप्त सूचना काउंटर इंटेलिजेंस टीम को मिली, जो 28 मार्च की रात उनका पीछा कर रही थी। बताया जाता है कि अमृतपाल सिंह की इनोवा गाड़ी के आगे एक पायलट गाड़ी भी चल रही थी, जो उसे आगे किसी खतरे की जानकारी दे रही थी। 

पुलिस को शक है कि अमृतपाल और उसके साथी अब भी कोटफतूही के इलाके में छिपे हैं। वहीं, अमृतपाल के किसी धार्मिक स्थान में छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां पंजाब व निकटवर्ती राज्यों के 340 से अधिक डेरों और धार्मिक स्थानों पर नजर रख रही हैं। 

इंटर स्टेट नाके सील: डीआईजी
इस बीच डीआईजी नरिंदर भार्गव शुक्रवार को पठानकोट पहुंचे और जम्मू-कश्मीर सीमा स्थित माधोपुर इंटर स्टेट नाके पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उनके साथ एसएसपी पठानकोट हरकमलप्रीत सिंह खख और एसपी ठाकुर मनोज सिंह भी पहुंचे। अमृतपाल पर डीआईजी ने कहा कि सभी इंटर स्टेट नाके सील किए गए हैं। पठानकोट के साथ लगते अन्य प्वाइंटों पर भी मुस्तैदी से नाकेबंदी की जा रही है। अमृतपाल को लेकर लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। पाकिस्तान की ओर से नशा तस्करी पर उन्होंने कहा कि कई ड्रोन गिराकर और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और हथियारों की रिकवरी की गई है। बीएसएफ के साथ तालमेल बनाकर ड्रोन गतिविधियों पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें