लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   All Parties were Agreed on Opening Sealed Report in Drug Business Case of Punjab

पंजाब: अब होगा हजारों करोड़ के ड्रग कारोबार मामले के बड़े नामों का खुलासा, केंद्र से अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट तलब

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 14 Oct 2021 09:34 PM IST
सार

केंद्र सरकार की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया सत्यपाल जैन ने हाईकोर्ट को बताया कि समय-समय पर केंद्रीय एजेंसियों को जो आदेश दिए गए थे उस पर लगातार कार्रवाई हो रही है।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पंजाब के हजारों करोड़ के ड्रग कारोबार मामले में सीलबंद रिपोर्ट खोलने पर गुरुवार को सभी पक्ष एकमत नजर आए। यह तय किया गया कि इस बारे में नेताओं और बड़े-बड़े नामों पर चर्चा सबसे पहले होनी चाहिए। ऐसे में अब पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में रिपोर्ट खोलने और बड़े नामों के सामने आने का रास्ता साफ हो गया है।


 
यह भी पढ़ें - किसान आंदोलन का असर: पंजाब में दशहरे पर होने वाली वार्षिक वर्दी परेड नहीं करेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 


सुनवाई शुरू होते ही इस पूरे केस का सार हाईकोर्ट को सौंपा गया। एडवोकेट नवकिरण सिंह और सीनियर एडवोकेट अनुपम गुप्ता ने हाईकोर्ट से कहा कि इस मामले में पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को लेकर एसटीएफ की टिप्पणी और उस पर पंजाब के तत्कालीन गृह सचिव और डीजीपी की राय वाली 23 मई 2018 को सौंपी गई सीलबंद रिपोर्ट खोली जाए और उस पर चर्चा हो। इसके साथ ही प्राथमिकता के आधार पर नशे को लेकर राजनेताओं और पुलिस अधिकारियों के गठजोड़ और विदेशों में बैठे नशे के तस्करों को पकड़ने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर बहस होनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें - परगट सिंह का हमला: बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के पीछे अमरिंदर सिंह की साजिश, धान खरीद में भी देरी करवाई

केंद्र सरकार की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया सत्यपाल जैन ने हाईकोर्ट को बताया कि समय-समय पर केंद्रीय एजेंसियों को जो आदेश दिए गए थे उस पर लगातार कार्रवाई हो रही है। उसकी रिपोर्ट भी हाईकोर्ट को सौंप सकते हैं। इस पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपने का आदेश देते हुए सुनवाई 26 अक्तूबर तक स्थगित कर दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;