लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Administrator inaugurated garbage disposal plant in Chandigarh

Chandigarh News: खूबसूरत शहर को बड़ा तोहफा, अब प्रतिदिन होगा 400 टन कचरा का निस्तारण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Thu, 01 Dec 2022 11:39 PM IST
सार

प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने कहा कि यह मशीन सूखे कचरे को 120 टन प्रतिदिन से बढ़कर 200 टन प्रतिदिन हो जाएगा। इस प्लांट में 87 कर्मचारी लगाए जाएंगे। अगले 25 वर्षों के लिए अपशिष्ट निस्तारण के लिए नई मशीनों को लगाने की योजना है।

प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने कचरा निस्तारण प्लांट का किया उद्घाटन।
प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने कचरा निस्तारण प्लांट का किया उद्घाटन। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

चंडीगढ़ के सेक्टर-25 स्थित कचरा निस्तारण प्लांट को अपग्रेड कर दिया गया है। गुरुवार को प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने इसका उद्घाटन किया। अब दो शिफ्ट में मशीनों से 400 टन प्रतिदिन कचरा निस्तारण होगा। प्रशासक ने कहा कि खूबसूरत शहर को नगर निगम की ओर यह तोहफा दिया गया है। कचरे का पहाड़ खत्म हो रहा है और उसे जनवरी तक बिल्कुल खत्म कर दिया जाएगा। शत प्रतिशत कचरा निस्तारण होने से आगामी स्वच्छता अभियान में शहर को और अच्छी रैंकिंग मिलेगी। इस मौके पर सांसद किरण खेर, मेयर सरबजीत कौर, क्षेत्रीय पार्षद पूनम और प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल भी मौजूद रहे। 



सलाहकार धर्मपाल ने कहा कि इतने कम समय में मशीनों को बेहतर तरीके से चालू करना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। इससे शहर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से दोबारा कचरे का डंपिंग ग्राउंड नहीं बनेगा। सांसद ने कहा कि अगर समस्याओं को पहचानकर ईमानदारी से प्रयास किया जाए तो बदलाव संभव है। यह प्लांट इसका उदाहरण है। मेयर सरबजीत कौर ने कहा कि यह प्लांट 2008 में जय प्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड की ओर से 30 वर्षों के लिए दिया गया था। 


एजेंसी ने वर्ष 2012 में संचालन की अवधि के दौरान टिपिंग शुल्क की मांग की थी जो कि समझौते की शर्तों से परे था। समय समय पर मशीनरी का रखरखाव नहीं होने के कारण एजेंसी प्लांट को ठीक से संचालित करने में विफल रही। जून 2020 में निगम ने कंपनी से समझौता समाप्त कर प्लांट को अपने कब्जे में ले लिया। मशीनें अपग्रेड न होने से वर्ष 2020 से सूखा कचरा प्लांट में बेकार पड़ा हुआ था। 

भविष्य को देखते हुए नई मशीनों के लिए जल्द मंगवाई जाएगी आरएफपी  
प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने कहा कि यह मशीन सूखे कचरे को 120 टन प्रतिदिन से बढ़कर 200 टन प्रतिदिन हो जाएगा। इस प्लांट में 87 कर्मचारी लगाए जाएंगे। अगले 25 वर्षों के लिए अपशिष्ट निस्तारण के लिए नई मशीनों को लगाने की योजना है। इसके लिए जल्द रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल मंगवाई जाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;