न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Updated Thu, 24 Jan 2019 09:18 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नाभा की हाई सिक्योरिटी जेल में बुधवार तड़के भारी पुलिस फोर्स ने औचक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बैरकों व बैरकों से बाहर कुल 12 मोबाइल चालू हालत में और चार्जर मिले। मामले में आठ कैदियों के खिलाफ नाम के साथ और तीन अज्ञात के खिलाफ नाभा थाना कोतवाली में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
मामले के जांच अधिकारी नाभा थाना कोतवाली से एसआई मनजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू की तरफ से खास हिदायतें दी थीं कि नाभा की हाई सिक्योरिटी जेल में चेकिंग की जाए। बुधवार तड़के एसपी हरमीत सिंह हुंदल की अगुवाई में भारी पुलिस फोर्स ने नाभा जेल में अचानक पहुंचकर बड़े पैमाने पर चेकिंग की।
करीब 11.30 बजे तक चली इस चेकिंग के दौरान पांच, छह और 20 नंबर बैरकों से आठ मोबाइल बरामद किए गए। यह मोबाइल सिम और बैटरियों के साथ थे। चार मोबाइल बैरकों के बाहर से बरामद किए गए हैं, जो छिपाकर रखे गए थे।
चेकिंग दौरान चार चार्जर भी बरामद हुए। थाना इंचार्ज गुरमीत सिंह ने बताया कि यह चेकिंग अचानक थी इसलिए तीन-चार कैदियों के पास से तो मोबाइल उनके सिरहाने के पास रखा ही मिल गया। ये सभी मोबाइल फोर-जी बताए जा रहे हैं।
कुछ ने मोबाइल छिपाकर रखे हुए थे। नाभा कोतवाली में कैदियों विक्रमजीत सिंह, मनजिंदर सिंह, धरमिंदर सिंह, वरिंदर सिंह, अरविंदर सिंह, रणजीत सिंह, परवेश कुमार और गुरविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तीन अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। चेकिंग टीम में एसपी के अलावा जेल सुपरिंटेंडेंट, दो डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर, 25 सब इंस्पेक्टर और 70 अन्य पुलिस मुलाजिम शामिल रहे।
नाभा की हाई सिक्योरिटी जेल में बुधवार तड़के भारी पुलिस फोर्स ने औचक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बैरकों व बैरकों से बाहर कुल 12 मोबाइल चालू हालत में और चार्जर मिले। मामले में आठ कैदियों के खिलाफ नाम के साथ और तीन अज्ञात के खिलाफ नाभा थाना कोतवाली में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
मामले के जांच अधिकारी नाभा थाना कोतवाली से एसआई मनजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू की तरफ से खास हिदायतें दी थीं कि नाभा की हाई सिक्योरिटी जेल में चेकिंग की जाए। बुधवार तड़के एसपी हरमीत सिंह हुंदल की अगुवाई में भारी पुलिस फोर्स ने नाभा जेल में अचानक पहुंचकर बड़े पैमाने पर चेकिंग की।
करीब 11.30 बजे तक चली इस चेकिंग के दौरान पांच, छह और 20 नंबर बैरकों से आठ मोबाइल बरामद किए गए। यह मोबाइल सिम और बैटरियों के साथ थे। चार मोबाइल बैरकों के बाहर से बरामद किए गए हैं, जो छिपाकर रखे गए थे।
चेकिंग दौरान चार चार्जर भी बरामद हुए। थाना इंचार्ज गुरमीत सिंह ने बताया कि यह चेकिंग अचानक थी इसलिए तीन-चार कैदियों के पास से तो मोबाइल उनके सिरहाने के पास रखा ही मिल गया। ये सभी मोबाइल फोर-जी बताए जा रहे हैं।
कुछ ने मोबाइल छिपाकर रखे हुए थे। नाभा कोतवाली में कैदियों विक्रमजीत सिंह, मनजिंदर सिंह, धरमिंदर सिंह, वरिंदर सिंह, अरविंदर सिंह, रणजीत सिंह, परवेश कुमार और गुरविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तीन अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। चेकिंग टीम में एसपी के अलावा जेल सुपरिंटेंडेंट, दो डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर, 25 सब इंस्पेक्टर और 70 अन्य पुलिस मुलाजिम शामिल रहे।