देश में सबसे ज्यादा बड़े एसयूवी पोर्टफोलियो वाली कंपनी महिंद्रा की ओर से साल के आखिरी महीने में आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी अपनी कुछ खास एसयूवी को खरीदने पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की किन एसयूवी पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है, इसकी जानकारी हम इस खबर में दे रहे हैं।
किन एसयूवी पर मिल रहा डिस्काउंट
कंपनी की ओर से पांच एसयूवी और एमपीवी दिसंबर 2022 में डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इनमें बोलेरो, बोलेरो नियो, थार, एक्सयवूी 300 और मोरज्जो शामिल हैं। इनमें से सबसे ज्यादा डिस्काउंट कॉम्पैक्ट एसयूवी, एक्सयूवी 300 पर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
Discount on Renault Cars: साल के आखिरी महीने में खरीदें रेनो कार, मिल रहा 50 हजार रुपये का तगड़ा डिस्काउंट
एक्सयूवी 300
कंपनी की एक्सयूवी 300 बेहतरीन फीचर्स और सुरक्षा के साथ आती है। इस एसयूवी पर कंपनी की ओर से सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कंपनी इसपर एक लाख रुपये तक की छूट दिसंबर 2022 में दे रही है। एसयूवी के कुछ वैरिएंट्स पर ही इस बेहतरीन छूट का फायदा उठाया जा सकता है। इनमें डब्ल्यू8, डब्ल्यू6 टर्बोस्पोर्ट, डब्ल्यू8 टर्बोस्पोर्ट, डब्ल्यू8 टर्बोस्पोर्ट ऑप्शनल वैरिएंट शामिल हैं। सबसे ज्यादा डिस्काउंट डब्ल्यू8 टर्बोस्पोर्ट ऑप्शनल पर मिल रही है। इस वैरिएंट पर कंपनी की ओर से एक लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। अन्य वैरिएंट्स पर में शामिल डब्ल्यू8, डब्ल्यू6 टर्बोस्पोर्ट, डब्ल्यू8 टर्बोस्पोर्ट पर करीब 60 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा एसयूवी के बेस वैरिएंट पर भी 53 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं डब्ल्यू6 वैरिएंट पर भी 80 हजार रुपये के डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
जानें दिसंबर में होंडा की कारों पर मिल रहा कितना डिस्काउंट
महिंद्रा थार
युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली थार पर भी कंपनी डिस्काउंट दे रही है। हालांकि इस एसयवूी पर अन्य एसयूवी के मुकाबले काफी कम डिस्काउंट दिया जा रहा है। थार पर कंपनी की ओर से 20 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके पेट्रोल और डीजल दोनों ही तरह के इंजन वाले मॉडल्स पर छूट मिल रही है।
यह भी पढ़ें-
जानें दिसंबर में मारुति की कारों पर कितना मिल रहा डिस्काउंट
महिंद्रा बोलेरो
देश के ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बोलेरो पर भी दिसंबर महीने में डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस एसयूवी पर कंपनी की ओर से 95 हजार रुपये का अधिकतम डिस्कांउट मिल रहा है। 95 हजार रुपये का डिस्काउंट बोलेरो के बी8 ऑप्शनल वैरिएंट पर दिया जा रहा है। इसके अलावा बेस वैरिएंट बी2 पर 33 हजार रुपये, बी4 पर 70 हजार रुपये, बी6 पर 75 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
यह भी पढ़ें-
Old December Offer: ओला लाई दिसंबर टू रिमेम्बर ऑफर, जानें इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर कितनी मिल रही छूट