रेनो की ओर से साल के आखिरी महीने में भी कारों पर तगड़े ऑफर दिए जा रहे हैं। इन ऑफर्स का फायदा 31 दिसंबर 2022 तक लिया जा सकता है। डिस्काउंट ऑफर्स में कंपनी कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस जैसे ऑफर दे रही है। हम इस खबर में बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से किस कार पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।
रेनो क्विड
रेनो की छोटी हैचबैक और भारत में काफी पसंद की जाने वाली कार क्विड पर दिसंबर 2022 में 35 हजार रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी की वेबसाइट दी गई जानकारी के मुताबिक चुनिंदा वैरिएंट्स पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट के लिए 10 हजार रुपये के साथ ही आरएक्सई को छोड़कर सभी पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। रूरल ऑफर के तहत किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्यों को पांच हजार रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। रेनो क्विड की एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 4.64 लाख रुपये से होती है।
यह भी पढ़ें -
PUC Certificate: क्या होता है पीयूसी सर्टिफिकेट, कैसे और कहां मिलता है, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
रेनो ट्राइबर
रेनो की ओर से सबसे कम कीमत वाली सात सीटर कारों में से एक ट्राइबर भी भारतीय बाजार में ऑफर की जाती है। दिसंबर महीने में कंपनी की ओर से इस एमपीवी पर 50 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है। ऑफर के मुताबिक इस कार के चुनिंदा वैरिएंट्स पर 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट और 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट बेनिफिट दिया जा रहा है। रूरल ऑफर के तहत किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए पांच हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। सात सीटर एमपीवी ट्राइबर की एक्स शोरूम कीमत 5.91 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें -
CNG: कार में बाहर से सीएनजी लगवाना कितना नुकसानदेह, सिर्फ पांच पॉइंट्स में जानें हर बात
रेनो काइगर
रेनो की कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर पर भी दिसंबर महीने में 35 हजार रुपये का बेहतरीन डिस्काउंट मिल रहा है। कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर 10 हजार रुपये की छूट मिल रही है और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर 10 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। रूरल ऑफर के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए पांच हजार रुपये का ऑफर भी दिया जा रहा है। इनके अलावा काइगर के कुछ खास वैरिएंट्स को दिसंबर महीने में खरीदने पर दो साल की अतिरिक्त वारंटी भी दी जा रही है। रेनो की एमपीवी की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें -
Magnite vs Kiger: छह लाख से सस्ती बेस्ट SUV कौन-सी, काइगर-मैग्नाइट में कौन ज्यादा बेहतर?