देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दो पहिया बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक की ओर से साल के आखिरी महीने में नया स्कूटर खरीदने पर दिसंबर टू रिमेम्बर के तहत बेहतरीन ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से क्या ऑफर मिल रहे हैं, इसकी जानकारी हम इस खबर में आपको दे रहे हैं।
क्या है दिसंबर टू रिमेम्बर ऑफर
इस ऑफर के तहत ओला इलेक्ट्रिक 31 दिसंबर 2022 तक नए स्कूटर खरीदने पर आकर्षक ऑफर दे रही है। ऑफर के तहत ग्राहकों को एक साल तक फ्री सर्विस और इतने ही समय के लिए हाइपरचार्ज नेटवर्क का मुफ्त उपयोग जैसे ऑफर की पेशकश की जा रही है।
यह भी पढ़ें -
OLA Vs Honda: ओला का यह स्कूटर देता है पेट्रोल वाले एक्टिवा को चुनौती, जानें कौन सा विकल्प आपके लिए है बेहतर
मिल रहा जीरो डाउन पेमेंट का विकल्प
कंपनी की ओर से दिसंबर महीने में फ्री सर्विस और हाइपरचार्ज नेटवर्क के फ्री उपयोग के साथ ही नया स्कूटर खरीदने पर जीरो डाउन पेमेंट का विकल्प दिया जा रहा है। इसी के साथ कंपनी की ओर से 8.99 प्रतिशत के ब्याज के साथ सिर्फ 2499 रुपये की ईएमआई, जीरो प्रोसेसिंग फी के साथ ही क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
Ola Electric: स्कूटर के बाद अब ओला कर रही इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी, जानें कब तक होगी लॉन्च
मुफ्त भी मिलेंगे स्कूटर
कंपनी की ओर से दस ओला एसवन प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी फ्री में देने का एलान किया गया है। फ्री स्कूटर लेने के लिए ओला एक्सपीरियंस सेंटर जाकर स्कूटर की टेस्ट राइड लेकर प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। कुछ समय बाद कंपनी एक कार्यक्रम में दस विजेताओं को फ्री में स्कूटर देगी।
यह भी पढ़ें-
Ola Electric: नवंबर में भी ओला स्कूटर्स ने चलाया जादू, 30 दिन में बिके 20 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर
कंपनी के पोर्टफोलियो में हैं ये स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक की ओर से मौजूदा समय में तीन स्कूटर्स की भारतीय बाजार में बिक्री होती है। इनमें एस वन, एस वन एयर और एस वन प्रो हैं। दिवाली से पहले ही कंपनी ने अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर एस वन एयर को 84,999 रुपये में लॉन्च किया था। कंपनी के मुताबिक ओला एस वन एयर की बुकिंग फरवरी 2023 में शुरू होगी और डिलीवरी अप्रैल 2023 से शुरू होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें-
Ola Electric: ओला कर रही ऑफलाइन बिजनेस पर फोकस, जानें किन बड़े शहरों में खोले एक्सपीरियंस सेंटर