शहरों में लंबा ट्रैफिक और ज्यादा समय लगने के कारण कुछ लोग कार तो खरीद लेते हैं। लेकिन फिर यातायात के अन्य साधनों का उपयोग करते हैं। ऐसे में आपकी कार लंबे समय तक एक ही जगह पर खड़ी रहती है। कार के एक जगह पर लंबे समय तक खड़े रहने के कारण नुकसान भी होते हैं।
बैटरी हो सकती है डिस्चार्ज
लंबे समय तक कार के खड़े रहने पर बैटरी डिस्चार्ज हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कार के चलने पर बैटरी चार्ज होती रहती है। लेकिन अगर कार बंद रहती है तो बैटरी में मौजूद करंट धीरे-धीरे कम होने लगता है। अगर ऐसा बार-बार हो तो बैटरी जल्दी खराब भी हो सकती है।
टायर भी होते है खराब
अगर लंबे समय तक कार का उपयोग ना किया जाए तो कार के टायर पर भी खराब असर होता है। कार को एक जगह पर लंबे समय तक खड़ा रखने से कार के टायर के खास हिस्सों पर ज्यादा दबाव पड़ता है। इसके अलावा कार के टायर में मौजूद हवा भी धीरे-धीरे कम होने लगती है। हवा कम होने और एक जगह पर दबाव पड़ने के कारण टायर सूखने लगते हैं। ऐसा होने पर टायर जल्दी खराब होते हैं।
यह भी पढ़ें - Car AC: कार के एसी से जल्दी ठंडी हवा पाने का ये है आसान उपाय, सिर्फ एक बटन से होगा काम
हैंडब्रेक से होता है नुकसान
खड़ी कार में हैंडब्रेक लगाने से भी कार को नुकसान होता है। कार को लंबे समय तक खड़ी रखने के समय अगर हैंडब्रेक लगे रहते हैं तो ब्रेक शू मेटल के साथ चिपक जाता है। ऐसा होने पर ब्रेक शू खराब हो जाते हैं और फिर मकैनिक के पास जाने के बाद ही कार ठीक होती है।
यह भी पढ़ें - Fuel Type: पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और ईवी, जानें कौन सी कार खरीदना होगी समझदारी
कार में आ सकती है हीटिंग की समस्या
आप मानें या ना मानें लेकिन अगर आपकी कार लंबे समय तक एक ही जगह पर खड़ी रहती है। तो कार में हीटिंग की समस्या भी हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कार में रेडिएटर चोक हो जाता है। दरअसल, कार में रेडिएटर का काम होता है इंजन के तापमान को कम रखना। लेकिन खड़ी कार में रेडिएटर की जाली में धूल और मिट्टी जम जाती है। जिसके कारण रेडिएटर चोक हो जाता है। चोक होने के बाद जब कार चलाई जाती है तो रेडिएटर अपनी क्षमता के साथ काम नहीं कर पाता। ऐसा होने पर कार में हीटिंग की समस्या आती है।
यह भी पढ़ें - Car Care Tips: कार में क्लच का होता है महत्वपूर्ण काम, इन पांच तरीकों से बढ़ाएं क्लच की उम्र