इस खबर में आज हम बात कर रहे हैं कार के सबसे जरूरी पार्ट की। इसके बिना कार कभी चल नहीं पाएगी। अगर अभी भी आपको समझ नहीं आया तो हम बता ही देते हैं। हम इस खबर में कार के क्लच की बात कर रहे हैं। आखिर क्यों ये कार को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और किस तरह से इसकी उम्र को बढ़ाया जा सकता है।
क्यों महत्वपूर्ण होता है क्लच
कार में क्लच की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि अगर आपकी कार का क्लच सही से काम ना करे तो आप कार को चला ही नहीं पाएंगे। क्लच का काम इंजन से मिल रही पावर को कट करना होता है। अगर क्लच सही तरीके से काम नहीं करेगा तो इंजन से मिल रही पावर को कट करना मुश्किल हो जाएगा और कार को चलाना या चलती कार को रोकने में काफी परेशानी होगी। कार चलाते समय क्लच का ज्यादा उपयोग एवरेज को तो कम करता ही है साथ ही इंजन को नुकसान भी पहुंचाता है।
क्लच दबाकर कार ना चलाएं
कई लोगों को आदत होती है कि वो कार चलाते समय अपना उल्टा पैर क्लच पैडल पर रखते हैं। ऐसे लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि इस तरह कार चलाने से उनकी कार में नुकसान होता है। लंबी अवधि तक इस तरह कार चलाने से मोटा खर्चा हो सकता है। इस तरह की आदत एक बुरी आदत होती है क्योंकि इस तरह से कार चलाने पर प्रेशर प्लेट्स सिकुड़ने लगती हैं। इसलिए जब आप क्लच का उपयोग नहीं कर रहे हों, तो सुनिश्चित करें कि आप उस पर अपना पैर ना रखें। क्लच पैडल को या तो पूरी तरह से दबाया जाना चाहिए या पूरी तरह से अछूता होना चाहिए।
यह भी पढ़ें -
Car Batttery Tips: कार बैटरी की लाइफ बढ़ाना है बेहद आसान, इन पांच बातों का हमेशा रखें ध्यान
बिना क्लच दबाएं भी लग सकते हैं ब्रेक
कुछ लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं होती कि बिना क्लच दबाए भी ब्रेक लगाए जा सकते हैं। जब लोग ब्रेक लगाते समय ब्रेक और क्लच पैडल को एक साथ दबाते हैं। ब्रेकिंग के समय अपने क्लच को ऑपरेट करने का तरीका यह है कि जब भी आपको ब्रेक लगाने हों तो बिना क्लच दबाएं ही ब्रेक का इस्तेमाल करना शुरू करें और जब जरूरी हो जाए तो क्लच दबाकर गियर बदल लें। स्पीड कम होने पर कार को न्यूट्रल भी किया जा सकता है जिसके बाद बिना क्लच का ज्यादा उपयोग किए कार को आसानी से रोका जा सकता है।
यह भी पढ़ें -
PDI Checking: नई कार की डिलीवरी लेने से पहले शोरूम पर जरूर करें ये काम, नहीं तो बाद में होगी बड़ी परेशानी
रेड लाइट पर करें ये काम
क्लच की उम्र बढ़ाने के लिए एक बहुत आसान तरीका है। हम जब भी रेड लाइट पर रूकते हैं तो ज्यादातर लोग कार को गियर में रखकर क्लच को दबाए रखते हैं। लाइट के ग्रीन होने का इंतजार करते हुए क्लच को पांच सेकेंड के लिए भी दबाए रखने से क्लच कमजोर होता है। इसलिए जब भी आप रेड लाइट पर कार को रोकते हैं तो कभी भी कार को गियर में ना रखें और न्यूट्रल कर दें। ऐसा करने पर क्लच की उम्र तो बढ़ेगी ही साथ ही आपके पैर को भी आराम मिलेगा।
यह भी पढ़ें -
Car Safety: पटाखों की चिंगारी से आपकी दीवाली ना हो जाए बे'कार', ऐसे पांच तरीकों से रखें कार को सुरक्षित