साउथ कोरियाई कार कंपनी हुंडई ने अपनी वेबसाइट से हैचबैक ग्रैंड आई10 नियोस के डीजल वैरिएंट्स को हटा दिया है। कंपनी की ओर से अब इसके पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट्स की ही बिक्री की जाएगी। हम इस खबर में बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से इसके डीजल वैरिएंट्स को क्यों हटाया गया है और अब इसकी जगह इस हैचबैक में क्या ऑफर किया जा रहा है।
हटाए गए डीजल वैरिएंट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई की ओर से ग्रैंड आई10 हैचबैक के डीजल वैरिएंट्स को हटा दिया गया है। कंपनी ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि अगले साल अप्रैल महीने से देश में नए उत्सर्जन मानक लागू हो रहे हैं। जिसके पहले कई कंपनियों ने अपने डीजल वैरिएंट्स को बाजार से हटा लिया है। इसी क्रम में अब हुंडई ने भी ग्रैंड आई10 के डीजल वैरिएंट्स को वेबसाइट से हटा दिया है।
यह भी पढ़ें -
Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच कैसे चलाएं कार, अपनाएं ये तीन टिप्स नहीं होगी परेशानी
पेट्रोल के साथ सीएनजी का मिलेगा विकल्प
कंपनी की वेबसाइट से डीजल वैरिएंट् को हटाए जाने के बाद अब कंपनी इसके सिर्फ पेट्रोल और सीएनजी वैरिंएट्स की ही बिक्री करेगी। कंपनी की वेबसाइट पर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक ग्रैंड आई10 नियोस अब तीन इंजन विकल्प के साथ ऑफर हो रही है। इनमें 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन, 998 सीसी का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1197 सीसी का पेट्रोल और सीएनजी इंजन का विकल्प शामिल है।
यह भी पढ़ें -
Weekend Trips in Car: वीकएंड पर बना रहे हैं कार से घूमने का प्लान, ध्यान रखें ये पांच काम नहीं होंगे परेशान
किनसे है मुकाबला
भारतीय बाजार में हुंडई की इस हैचबैक का मुकाबला मारुति सेलेरियो, टाटा टियागो जैसी कारों से होता है।
यह भी पढ़ें -
Maruti Baleno CNG: बलेनो सीएनजी बिगाड़ेगी इन तीन हैचबैक का खेल, सेडान कारों को भी मिलेगी चुनौती
क्या है कीमत
इसके पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट की कीमत की बात करें तो 1197 सीसी वाले पेट्रोल इंजन की एक्स शोरूम कीमत की शुरुआत 5.43 लाख रुपये से होती है। टर्बो पेट्रोल 998 सीसी इंजन वाली ग्रैंड आई10 नियोस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.02 लाख रुपये है। जबकि इसके 1197 सीसी वाले पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत की शुरुआत 7.16 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें-
Budget Cars: इन नौ सस्ती कारों में मिलता है बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, जानें इससे क्या होता है फायदा?