लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Hyundai i20 Facelift: टेस्टिंग के दौरान दिखी नई ह्यूंदै i20 फेसलिफ्ट, जानें क्या होंगे बदलाव और लॉन्च डिटेल्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 30 Nov 2022 06:43 PM IST
Hyundai i20 Facelift Spied
1 of 4
Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) ने साल 2020 के आखिर में व्यापक डिजाइन और फीचर अपग्रेड के साथ तीसरी पीढ़ी की i20 पेश की। यह प्रीमियम हैचबैक कार वाहन निर्माता के लिए देश में बिक्री में अच्छी हिस्सेदारी का योगदान करती है। अब, कंपनी ने नई Hyundai i20 फेसलिफ्ट पर काम करना शुरू कर दिया है जो हाल ही में अपनी शुरुआती टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई है। टेस्टिंग के दौरान देखा मॉडल पूरी तरह से ढंका हुआ था। और इसके डिजाइन में हुए बदलाव को कवर कर दिया गया था। हालांकि, इसमें मामूली कॉस्मेटिक अपडेट मिलने की संभावना है, जिसमें फ्रंट ग्रिल के साथ रीडिजाइन किए गए इन्सर्ट और थोड़ा ट्वीक्ड बम्पर शामिल है। 
Hyundai i20 Facelift Spied
2 of 4
विज्ञापन
लुक और डिजाइन
प्रोटोटाइप में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स हैं, जबकि इसके बाकी हिस्से मौजूदा मॉडल के जैसे ही दिखते हैं। निचले ट्रिम्स में प्लास्टिक कवर वाले पहिए होंगे। रियर प्रोफाइल को वेन्यू जैसे टेललैंप्स, जो एलईडी स्ट्रिप्स से जुड़े हैं और मामूली रूप से रीडिजाइन किए गए बम्पर और बूट लिड के साथ अपडेट किया जा सकता है। 
विज्ञापन
Hyundai i20 Facelift Spied
3 of 4
इंजन और गियरबॉक्स
मैकेनिकल डिटेल्स की बात करें तो इसमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है। इस समय, यह हैचबैक मॉडल लाइनअप 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आता है। नेचुलरी एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115 Nm का पावर के साथ 83 bhp का टॉर्क जेनरेट करत है, और टर्बो पेट्रोल मोटर 120 bhp का पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि डीजल इंजन 100 bhp का पावर जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और एक CVT ऑटोमैटिक शामिल हैं।
Hyundai i20 Facelift Spied
4 of 4
विज्ञापन
इंटीरियर और फीचर्स
नई Hyundai i20 फेसलिफ्ट के इंटीरियर का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, इसमें कुछ नए कनेक्टेड फीचर्स, अपडेटेड सीट अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और नई इंटीरियर थीम मिलने की संभावना है। 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस के 7-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर, वॉयस रिकग्निशन, कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर सीट आर्म रेस्ट, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स को मौजूदा वर्जन से लिया जाएगा। 

कब होगी लॉन्च
हालांकि भारतीय बाजार में कब लॉन्च की जाएगी इसके बारे में कोई आधिकारिक टाइमलाइन नहीं है। लेकिन नई Hyundai i20 फेसलिफ्ट के 2024 में सड़कों पर उतरने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;