दिवाली के समय उत्तर भारत में प्रदूषण की समस्या काफी ज्यादा हो जाती है। ऐसे में लोग घर के अंदर रहकर प्रदूषण की समस्या से कुछ राहत पाते हैं। लेकिन जब काम के लिए घर से बाहर निकलना हो तो प्रदूषण से सामना हो जाता है। इस खबर में हम आपको ऐसी तीन टिप्स दे रहे हैं। जिसके जरिए आप प्रदूषण के दौरान भी कार में आसानी से सफर कर सकते हैं।
करें ये काम
आजकल कई कारों में एयर प्यूरीफायर की सुविधा कंपनी की ओर से दी जाती है। लेकिन आपकी कार पुरानी है या फिर आपकी नई कार में एयर प्यूरीफायर नहीं है। तो इसे आसानी से किसी भी कार में लगवाया जा सकता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से ये बाजार में मिल जाते हैं। कार में लगाने पर इससे कार के अंदर की हवा को साफ किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें -
7 Seater Cars: 10 लाख रुपये से कम में ये हैं बेस्ट सात सीट वाली कारें
करें एसी के इस बटन का उपयोग
सभी कारों में एसी का ऑप्शन होता है। जिसमें एक बटन होता है जिसके जरिए कार के अंदर की हवा को बाहर जाने से रोका जा सकता है। इस बटन का काम कार के केबिन में मौजूद हवा को री-सर्कुलेट करना होता है। यह बटन कार के एसी कंट्रोल्स में होता है जिस पर कार का कैबिन और एक तीर का निशान होता है जो कार के अंदर घूम रहा होता है। एयर प्यूरीफायर के जरिए कार के अंदर की हवा को साफ किया जा सकता है। और उस साफ हवा को कार के अंदर इस बटन के जरिए री-सर्कुलेट कर साफ हवा पाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें -
Cars With Six Airbags: इन कारों में सुरक्षा से समझौता नहीं, कीमत है 15 लाख से कम, देखें लिस्ट
करें मास्क का उपयोग
अगर किसी कारण से आप कार के अंदर एयर प्यूरीफायर नहीं लगवा सकते हैं। तो आप कार में सफर के दौरान एयर री-सर्कुलेशन का बटन दबाकर एसी चलाएं। जिससे कार के अंदर की हवा अंदर ही रहेगी। इसी के साथ आप मास्क का उपयोग कर सकते हैं। मास्क लगाने पर हवा में मौजूद प्रदूषण के कण सांस लेते समय शरीर के अंदर नहीं जाएंगे।
यह भी पढ़ें -
How To Check Oil Level: अपनी कार को बड़े नुकसान से बचाएं, जानें इंजन ऑयल चेक करने का सही तरीका