देश में लगातार इलेक्ट्रिक कारों को पसंद किया जा रहा है। लोगों की पसंद को देखते हुए कार कंपनियां भी नए इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर रही हैं। लेकिन सभी इलेक्ट्रिक कारें कितनी सुरक्षित हैं, आइए जानते हैं।
कितनी सुरक्षित है Atto3
यूरो एनसीएपी ने हाल में ही बीवाईडी की नई इलेक्ट्रिक कार Atto3 का क्रैश टेस्ट किया। इस टेस्ट में कार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच सितार सुरक्षा रेटिंग हासिल की। कार में बैठने वाले वयस्कों की सेफ्टी के लिए इसे 91 फीसदी अंक मिले हैं। जबकि बच्चों की सुरक्षा के लिए इस कार ने 89 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
हुंडई कोना के क्रैश टेस्ट में क्या नतीजे आए
बीवाईडी Atto3 के अलावा हुंडई भी भारत में कोना इलेक्ट्रिक कार की बिक्री करती है। यूरो एनसीएपी ने इलेक्ट्रिक की जगह पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड कोना का भी क्रैश टेस्ट किया है। टेस्ट में हुंडई की इस एसयूवी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार में बैठने वाले वयस्कों की सेफ्टी के लिए इसे 87 फीसदी अंक मिले थे। जबकि बच्चों की सुरक्षा के लिए इस कार ने 85 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं पैदल चलने वालों के लिए 62 और सेफ्टी असिस्ट में इस एसयूवी ने 60 फीसदी अंक हासिल किए।
यह भी पढ़ें -
Road Accidents: सड़क हादसों पर आई अहम जानकारी, NHAI ने बताया किस उम्र के लोग होते हैं गंभीर हादसों का शिकार
एमजी जेडएस ईवी
एमजी की जेडएस ईवी को भी यूरो एनसीएपी रेटिंग में पूरे फाइव स्टार मिले हैं। वयस्कों की सेफ्टी के लिए इसे 90 फीसदी अंक मिले थे। जबकि बच्चों की सुरक्षा के लिए इस कार ने 85 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं रोड का उपयोग करने वालों के लिए 64 और सेफ्टी असिस्ट में इस एसयूवी ने 70 फीसदी अंक हासिल किए।
यह भी पढ़ें -
Car Safety: पटाखों की चिंगारी से आपकी दीवाली ना हो जाए बे'कार', ऐसे पांच तरीकों से रखें कार को सुरक्षित
टाटा टिगोर ईवी कितनी सुरक्षित
भारतीय कार बनाने वाली कंपनी टाटा की टिगोर ईवी को भी ग्लोबल एनसीएपी की ओर से क्रैश टेस्ट में फोर स्टार रेटिंग मिल चुकी है। ईवी को वयस्कों की सेफ्टी के लिए 17 में से 12 अंक मिले थे। जबकि बच्चों की सुरक्षा के लिए इस कार को 49 में से 37.24 अंक मिले।
यह भी पढ़ें -
Bike Average: जानना चाहते हैं कि आपकी बाइक से क्या एवरेज मिलती है, चुटकियों में ऐसे लगाएं पता