अक्सर लोग कार की उम्र पांच से सात साल होने के बाद दूसरी कार लेने की तैयारी करते हैं। ऐसे में अगर आपकी कार भी पांच से सात साल पुरानी हो चुकी है। और आप भी कार को बेचने की तैयारी कर रहे हैं। तो इस खबर में हम आपको ऐसे पांच तरीकों की जानकारी दे रहे हैं। जिनको ध्यान में रखकर आप अपनी कार की ज्यादा कीमत हासिल कर सकते हैं।
कार के कागज करें तैयार
कई बार लोग लापरवाही के कारण वाहन के कागज अपडेट नहीं रखते। ऐसे में अगर आप कार बेचने की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले अपने वाहन के कागज अपडेट रखें। इनमें कार की इंश्योरेंस, प्रदूषण सर्टिफिकेट, आरसी जैसे कागज अपडेट करवाएं। अगर कार लोन पर थी तो आरसी से एचपी भी हटवाएं।
यह भी पढ़ें - Cars With Six Airbags: इन कारों में सुरक्षा से समझौता नहीं, कीमत है 15 लाख से कम, देखें लिस्ट
डेंट-पेंट करवाएं
कार चलाने के दौरान ट्रैफिक में हल्के डेंट लग जाते हैं। ऐसे में कार बेचने से पहले अगर छोटी-मोटी कमी कार में है तो उसे ठीक करवाएं।
यह भी पढ़ें - EV Crash Test: भारतीय EV कितनी सुरक्षित हैं, जानें क्रैश टेस्ट में कौन सी इलेक्ट्रिक कार है बेस्ट
कार को साफ करवाएं
कभी-भी अगर पुरानी कार बेच रहे हैं तो उसकी साफ-सफाई भी करवाएं। कभी भी गंदी कार किसी को ना दिखाएं। अगर किसी को कार दिखाने के लिए जा रहे हैं तो कार को पॉलिश करवाएं और सफाई करवाएं।
यह भी पढ़ें - PDI Checking: नई कार की डिलीवरी लेने से पहले शोरूम पर जरूर करें ये काम, नहीं तो बाद में होगी बड़ी परेशानी
कार की सही वैल्यू लगवाएं
कार को बेचने से पहले कार की सही वैल्यू लगवाएं। इसके लिए किसी अच्छे डीलर के पास जाएं या फिर किसी कंपनी के शोरूम पर जाकर भी कार की सही कीमत लगवा सकते हैं। ऐसा करने से आपको भी कार की सही कीमत की जानकारी मिल जाएगी और बाद में बेचने के समय आपको नुकसान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें - Car Suspension: कार का सस्पेंशन कभी नहीं होगा खराब, जानें फिट रखने का सही तरीका