कई बार जल्दी के चक्कर में लोग नई कार खरीदते समय लापरवाही कर देते हैं। समय पर ध्यान ना देने के कारण कुछ लोग बाद में पछताते हैं। हम इस खबर में आपको ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको ध्यान में रखकर आपकी भी नई कार लेने का मजा खराब नहीं होगा।
क्या होती है पीडीआई
प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन को पीडीआई कहा जाता है। इसका मतलब नई कार की डिलीवरी लेने से पहले कार को अच्छे से देखना जरूरी होता है। इस प्रक्रिया में आपको कार की हर जरूरी चीज को देख लेना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आप तक कार पहुंचने से पहले कई चरणों से निकलती है। फैक्ट्री में बनने के बाद से लेकर शोरूम में आपके सामने आने तक कार को लोड-अनलोड किया जाता है। इस प्रक्रिया में कुछ कारों में हल्के निशान आ जाते हैं। अगर एक बार ऐसी कार की डिलीवरी हो जाए तो फिर बाद में सिर्फ ग्राहक को ही परेशानी होती है।
देखें कार का एक्सटीरियर
जब भी नई कार लेने शोरूम पर जाएं। कार के सभी कागजों पर साइन करने से पहले आप डीलर से कार की पीडीआई करवाने के लिए कहें। इस दौरान आप शोरूम के किसी व्यक्ति के सामने कार को बारीकी से देखें। अगर आपको इस दौरान कार के बाहरी हिस्से में किसी भी तरह का कोई डेंट, खरोंच जैसी कोई भी परेशानी नजर आए तो तुरंत इसकी जानकारी दें। कार के दोनों बंपर, किनारे आदि पर भी खास ध्यान दें।
यह भी पढ़ें -
Festive Scheme: फेस्टिव सीजन में कार कंपनियां दे रही कई बेहतरीन ऑफर, बिना कार खरीदे नहीं रह पाएंगे आप
देखें कार के टायर
एक बार पेंट जॉब देखने के बाद आपको कार के टायर पर भी ध्यान देना चाहिए। ज्यादातर लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते। ऐसा इसलिए क्योंकि कई कारें डीलरशिप के स्टॉकयार्ड में लंबे समय तक खड़ी रहती हैं। हर मौसम की मार झेलती हैं। कई बार कार के टायर में कट लग जाते हैं या फिर कोई अन्य परेशानी आ सकती है। इसके अलावा कार के सभी टायर देखें कि वो एक ही कंपनी के हों और एक ही तरह के हों। कुछ भी अलग लगे तो तुरंत डीलरशिप को जानकारी दें।
यह भी पढ़ें -
Scrambler 650: दमदार इंजन के साथ जल्द आ रही है रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650, जानें क्या हैं खास
इंजन पर भी डालें नजर
ये हिस्सा कार में सबसे ज्यादा जरूरी होता है। इसलिए कभी-भी नई कार लेने से पहले इंजन पर भी नजर डालना बेहतर होता है। बोनट को अच्छे से खोल और बंद करके देखें। इसके अलावा कार को स्टार्ट करके भी चेक करें। अगर कहीं से कोई आवाज आ रही है तो इसकी जानकारी भी डीलरशिप को दें। इसके अलावा कार के इंजन के पास इंजन ऑयल, कूलेंट, ब्रेक ऑयल आदि को भी चेक करें।
यह भी पढ़ें -
Moto GP: अब भारत में भी दिखेगा मोटो जीपी की रफ्तार का रोमांच, अगले साल के इस महीने में होगा आयोजन