मेरठ में सरेआम युवक की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाशों ने जुनैद नामक युवक पर जानलेवा हमला करते हुए दो गोलियां दाग दी और जब वह भागने लगा तो सड़क पर गिराकर सिर में गोली मार दी। जुनैद टेंपो चलाने का काम करता था। इस खूनी वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब वह सवारी उतारकर वापस लौट रहा था। जुनैद को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दो साल पहले जुनैद की मां की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर खूब हंगामा किया।