रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए टी-20 मुकाबले में जीत कीवी टीम के हाथ लगी। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे आज के मुकाबले में टीम इंडिया द्वारा की गईं गलतियां। देखिए ये रिपोर्ट।
ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच वनडे और दो टी-20 मैच खेलने के लिए भारत आ रही है। ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 13 मार्च को खत्म होगा।लेकिन 15 फरवरी को कंगारूओं से भिड़ने के लिए टीम इंडिया का एलान होना है।
दुनियाभर में एक बच्चा चर्चा का विषय बना हुआ है। बच्चे का नाम है रुडोल्फ इनग्राम। कहा जा रहा है कि सात साल का ये बच्चा सबसे तेज दौड़ता है और उसैन बोल्ट से इसकी तुलना की जा रही है...
एक वक्त था जब टीम इंडिया का गेंदबाजी डिपार्टमेंट एकदम सुस्त नजर आता था, लेकिन आज इस भारतीय टीम के पास ऐसे-ऐसे गेंदबाज है जिनकी तेजी से बड़े से बड़े बल्लेबाज घबराते हैं।
गुंडप्पा विश्वनाथ की गिनती भारत के महान कप्तानों में की जाती है। 12 फरवरी 1949 को जन्मा यह बल्लेबाज आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। जानिए उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी ये खास बातें।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को हार मिली लेकिन इसी हार के साथ भारतीय टीम पाकिस्तान के लगातार 11 सीरीज में अजेय रहने के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गई। क्या रही इसके पीछे वजह जानिए इस रिपोर्ट में।
रविवार को तीसरे टी-20 मैच में कीवी टीम ने टीम इंडिया को चार रन से हरा दिया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज करते हुए 212 रन का बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया महज 208 रन ही बना पाए। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आज के निर्णायक मैच में किया मायूस।
भारत में क्रिकेटर्स से लेकर एक्टर और राजनेताओं की मोटी कमाई आए दिन चर्चा में रहती है। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया के कई दिग्गज फुटबॉलर्स की महीने भर की कमाई के आगे हमारे भारतीय सेलिब्रिटीज कहीं भी नहीं ठहरते।
ऑस्ट्रेलिया के महानतम तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के लिए आज का दिन बेहद खास है। कभी सधी लाइन-लैंथ पर अपनी आग उगलती गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले मैक्ग्रा आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं।
शुक्रवार को हुए दूसरे टी-20 में 'मैन इन ब्लूज' के सामने 159 रन का लक्ष्य था। जवाब में उतरी भारतीय टीम आज 'करो या मरो' के मूड में ही उतरी। रोहित शर्मा ने शानदार पचासा जड़ा। इस 50 रन की पारी में उनके बल्ले से कई बड़े रिकॉर्ड निकले।
पहले टी-20 में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को उसकी सबसे बड़ी हार दी। अब भारतीय टीम पर दबाव है। दबाव है सीरीज बचाने का। दबाव है अपना विजयी रथ बरकरार रखने का। दबाव तो संतुलित प्लेइंग का भी होगा, क्योंकि अगर शुक्रवार को होने वाला दूसरा मैच गंवा दिया तो तीन मैच की टी-20 सीरीज भी हाथ से निकल जाएगी।
टीम इंडिया के लिए बुधवार किसी 'काले दिन' से कम नहीं था। वन-डे की नंबर एक टीम जिसने हाल ही में न्यूजीलैंड को उसी के घर में 4-1 से धोया था, टी-20 सीरीज की शुरुआत इतने बुरे तरीके से करेगी, किसी ने सोचा नहीं था। न्यूजीलैंड की इस जीत में सबसे अहम किरदार उनके सलामी बल्लेबाज टीम सीफर्ट ने निभाया, जिस वजह से उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
बुधवार से शुरू होनेवाली टी-20सीरीज को लेकर सबकी निगाहें टिकी हैं। जहां एक तरफ टीम इंडिया लगातार मिल रही जीत के बाद एक और जीत की तैयारी में जुटी है वहीं इस बार की ये सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है। यहां देखिए टी-20 सीरीज से जुड़ी जानकारियां।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को वन-डे सीरीज में 4-1 से हराने पर टीम इंडिया को फायदा हुआ है। सोमवार को जारी की गई ICC आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में भारतीय टीम को दूसरा स्थान मिला है। देखिए ये रिपोर्ट।
कश्मीर का एक फुटबॉलर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वजह है उसके ट्रिक शॉट। हुजैफ शाह नाम का ये फुटबॉलर अद्भुत है, जहां चाहता है वहां पहुंचा देता है गेंद...
क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए रन बचाना पहली प्राथिमकता रहती है। विरोधी टीम के जितने कम रन होंगे मैच जीतना उतना आसान होगा। आइए आपको कुछ उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनकी फील्डिंग इतिहास में दर्ज हो गई...
जिंदगी में जो भी चीज पहली होती है वो यादगार होती है। लेकिन, शायद Shubman Gill, इस मैच को याद रखना न चाहें। New Zealand के खिलाफ चौथा वन-डे टीम इंडिया के साथ-साथ 19 साल के शुभमन गिल के लिए भी खराब रहा। अंडर-19 वर्ल्ड कप का ये हीरो अपने डेब्यू में महज 9 रन के स्कोर पर मैदान से पैवेलियन की ओर लौट गया। वैसे कहा जाता है कि तजुर्बा कोई खराब नहीं होता। क्योंकि हर तजुर्बा आपको कुछ सिखा कर जाता है। शुभमन भी इस मैच और बोल्ट की 440 वोल्ट वाली गेंदबाजी से काफी कुछ सीखेंगे। उन्हें और उनके फैन्स को मायूस होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।
भारतीय क्रिकेट का इतिहास हमें ये भी सिखाता है कि कई दिग्गजों को पूरे देश ने सिर आंखों पर बिठाया, वो अपने वनडे डेब्यू में कोई खास कमाल नहीं कर सके थे। लेकिन उसके बाद उनकी बैटिंग के लिए नए मुहावरे ढूंढ़े गए।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे वनडे में टीम इंडिया के बल्लेबाज बुरी तरफ फ्लॉप रहे। लेकिन उसके बाद सोशल मीडिया पर किस तरह से फैंस ने नाराजगी जताई। जानने के लिए ये रिपोर्ट देखें।
न्यूजीलैंड में फिर विस्फोट करेंगे हिटमैन, फिर ब्लैक कैप्स को उसी के घर में पीटेंगे रोहित शर्मा, ओवल के मैदान पर पूरी दुनिया देखेगी इनके बल्ले की धार जब निशाने पर होगा कीवी टीम का एक-एक गेंदबाज और साथ ही टूट सकता है दुनिया के सबसे धांसू फिनिशर एम एस धोनी के छक्कों का रिकॉर्ड...
न्यूजीलैंड को तीसरे वन-डे में हराते हुए भले ही टीम इंडिया ने मैच जीता हो, लेकिन दिल तो हार्दिक पांड्या ले गए। पहले कॉफी विद करन में महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया। बाद में सस्पेंड कर दिए गए। इनके पिछले कुछ दिन ऐसे गुजरे मानो पूरी दुनिया ही दुश्मन हो गई हो।
मगर अब वही पांड्या वापस आ चुके हैं। वापसी भी कोई ऐसी वैसी नहीं...दमदार। शुरुआत तो ऐसी की कि बिना बल्ला और गेंद उठाए ही कहर ढा दिया। फील्ड पर ऐसी उड़ी लगाई कि लोग कूंगफू पांड्या का टाइटल दे बैठे।
भारतीय क्रिकेट टीम ने कीवी टीम को तीसरे वन-डे में भी मात दी है। माउंट मॉनगनुई में खेले गए तीसरे वन-डे में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दी। मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जमकर गेंदबाजों की तारीफ की। देखिए ये रिपोर्ट।