विराट ब्रिगेड की असली अग्निपरीक्षा अब है। ऑस्ट्रेलिया की तुलना में न्यूजीलैंड दमदार है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को वन-डे सीरीज में जरूर आसानी से हराया, लेकिन फिर भी वो चिंताओं से घिरी दिखी। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का सस्पेंड होना। अंबाती रायुडू को टीम में शामिल करना है या नहीं! युवा शुभमन को मौका कैसे दिया जाए? गेंदबाजी कॉम्बिनेशन क्या होगा? ऐसी तमाम चिंताओं से कप्तान विराट कोहली और टीम प्रबंधन के सिर में दर्द होना लाजिमी है।
अगला वीडियो:
10 जनवरी 2019
31 दिसंबर 2018
25 दिसंबर 2018