लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
किसी भी महिला के जीवन का काफी अहम हिस्सा होता है ब्रेस्टफीडिंग। मां और नवजात की इसी बॉंडिंग को दर्शाया कनाडा की हॉकी खिलाड़ी सेरा स्माल ने। जिन्होंने हॉकी गेम ब्रेक में अपनी छोटी सी बिटिया को दूध पिलाया। उनके इस काम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ भी हो रही है।