झज्जर की बेटी मनु भाकर जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में लगातार इतिहास रचती जा रही है। मनु ने एक और स्वर्ण पदक देश की झोली में डाल दिया है। इस प्रतियोगिता में मनु अब तक चार गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं। मगर अब तो मनु के रजत पदक भी स्वर्ण में तब्दील होने लगे हैं। देखिए ये रिपोर्ट।