लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ पर बयान देकर विवादों से घिर गए हैं. मिश्रा ने शबाना आज़मी, जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह को ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के स्लीपर सेल का एजेंट करार दिया था. उनके इस बयान पर अब कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने जमकर हमला बोला है. चिदंबरम ने कहा कि शबाना आज़मी, जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह ही क्यों मैं भी टुकड़े-टुकड़े गैंग का मेंबर हूं. उन्होंने नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री के पास टुकड़े-टुकड़े गैंग से जुड़ी ज्यादा जानकारी है, को उन्हें ही केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में नियुक्त कर देना चाहिए.