लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
इन दिनों भारी बारिश के बीच मुंबई के माटुंगा की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है जहां कांता ताई नाम की इस महिला के जज्बे को सलाम किया जा रहा है...दरअसल इन महिला के घर का सामान - पैसे सब पानी में बह गए लेकिन लोगों को हादसे से बचाने और खुले मैनहोल से सावधान करने के लिए ये 8 घंटे तक बरसते पानी में खड़ी रहीं..तब तक जब तक पानी नीचे नहीं चला गया और खुला मैनहोल दिखने नहीं लगा।
Followed