रुड़की के आदर्श नगर स्थित मिशनरी स्कूल सेंट जोंस में राष्ट्रगान नहीं गाया जाता है । इसके विरोध में एबीवीपी और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता स्कूल प्रिंसिपल से मिलने पहुंचे। जब उनसे देश के राष्ट्रगान के बारे में पूछा गया तो वह कुछ नहीं सके। स्कूल में प्रिसिंपल ओसी सेम्युअल को राष्ट्रगान गाने नहीं आया। प्रिंसिपल बोले कार्यकर्ताओं से बोले की राष्ट्रगान पेपर पर लिख कर दें तो वह स्कूल में राष्ट्रगान गवाना शुरू कर देंगे। इस दौरान ओसी सेम्युअल बेशर्मी से हंसते नजर आए।
Next Article