लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
मक्खियों से परेशान होकर गांव रसूलपुर कलां के ग्रामीणों ने शुक्रवार को घर छोड़ दिया। ट्रैक्टर-ट्रालियों में सामान लादकर बुजुर्ग, बच्चे और महिलाओं ने 12 किलोमीटर तक पैदल रोष मार्च निकाला। इस दौरान ‘मक्खियां भगाओ, गांव बचाओ’ की हुंकार भरी। पहर को एसडीएम योगेश कुमार ने गांव के सरपंच व पूर्व सरपंच समेत पांच सदस्यीय कमेटी के साथ बैठक और उन्हें पलायन वापस करने की अपील की। एसडीएम ने गांव को लिखित में 15 दिन में मक्खी मुक्त करने का आशवासन दिया, इस पर ग्रामीण सहमत हो गए।