बरेली में 14 साल की रेप पीड़ित के अनचाहे बच्चे को गोद लेने के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं। रेप पीड़ित ने 12 अक्टूबर को बच्चे को जन्म दिया था। कोर्ट ने पीड़ित के अबॉर्शन की अर्जी खारिज कर दी थी, लेकिन पीड़ित और उसके मां-बाप ने बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया। उसके बाद से ही कई परिवारों की तरफ से निवेदन आया कि वो इस बच्चे को गोद लेने के लिए तैयार हैं।