शनिवार को इटावा में ‘यूपी ग्रीन पाथ’ का शुभारंभ हुआ। कैबिनिट मंत्री अभिषेक मिश्र ने इटावा से आगरा तक 207 किमी लंबे पाथ को साइकिल ट्रैक के तौर पर प्रस्तुत किया। इंटरनेशनल मॉडल पर बनाए गए इस साइकिल ट्रैक पर चार विदेशी और 12 भारतीय साइकिल सवारों ने साइकिल चलाकर इसकी शुरुआत की।