चुनावी नतीजों का सभी को बेसब्री से इंतजार है। यूपी की सत्ता पर कौन विराजमान होगा, किस पार्टी को कितनी सीट मिलेंगी, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है। वहीं इन नतीजों को लेकर प्रदेश में सुरक्षा के लिहाज से भी कड़ी नजर रखी जा रही है । आशंका है कि ऐन होली के मौके पर यूपी चुनाव के रिजल्ट प्रदेश की फिजा बिगाड़ सकते हैं इसलिए सुरक्षा बलों को किसी भी अनहोनी या हिंसा से निपटने के लिए अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।