संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन नोटबंदी के मसले पर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा समेत विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोला। बीएसपी अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी से निष्कासित रामगोपाल यादव ने भी नोटबंदी के पीछे किसी बड़े घोटाले की आशंका जाहिर की। विपक्षी नेताओं के जोरदार हमलों के बीच केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने सरकार का पक्ष रखा।