500 और 1000 के नोट बंद हो गए हैं, हालांकि खुद पीएम और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों से परेशान न होने की अपील की है, लेकिन प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद से देश भर में पेट्रोल पंपों और एटीएम पर भीड़ लगना शुरू हो गई। मेरठ से लेकर मुजफ्फरनगर और वाराणसी तक हर छोटे-बड़े शहर में लोगों में हड़कंप मच गया। अमर उजाला डॉट कॉम की टीम ने इन जगहों का जायजा लिया।