कालेधन पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 5 सौ और हजार के नोटों को बंद करने का बड़ा फैसला लिया। नोटों पर बैन की घोषणा के साथ सोने की कीमत में जबरदस्त उछाला आया है। खबर के मुताबिक पैसे को इनवेस्ट करने के लिए लोग सोने की खरीदारी कर रहे हैं। सोना बुधवार को दिन भर तेजी पकड़े रहा। कई शहरों के वायदा कारोबार में सोने की कीमत चार हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ाकर बोली गई हालांकि बाजार बंद होने तक ये बढ़त आठ सौ रुपये तक आकर रुक गई। ये बढ़त भी इस साल 20 सितंबर के बाद से अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है।