गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को चंदौली पहुंचे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचारमुक्त बनाने के लिए बीजेपी की सरकार का आना बेहद जरुरी है। गृहमंत्री जिला युवा सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने प्रदेश की एसपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने ना तो युवाओं को बेरोजगार भत्ता दिया और ना ही रोजगार। उन्होंने कहा कि नोटों के बंद होने से नेता परेशान है। बातों ही बातों में उन्होंने अपने पुत्र पंकज सिंह के यूपी चुनाव में उतरने के संकेत दिए हैं।