पूरे यूपी में अवैध बूचड़खानों पर ताबड़तोड़ छापों का दौर जारी है। बागपत और अलीगढ़ में भी बूचड़खानों और मीट फैक्ट्री में छापेमारी की गई। बागपत में प्रशासन की छापेमारी से हडकंप मच गया। उधर अलीगढ़ में तीन अवैध बूचड़खानों को सील कर दिया गया। कानपुर में भी एक बूचड़खाने को सील कर दिया गया।