हजार और पांच सौ के नोट बैन होने के बाद आगरा के पोस्ट ऑफिस में पैसा बदलने वालों का तांता लगा रहा। महिलाएं और बुजुर्ग भी घंटों लाइन में खड़े रहे। नई करेंसी नहीं पहुंच पाने की वजह से केवल लोगों के पुराने नोट जमा किए गए। घंटों लाइन में खड़े लोगों में जिनकी बारी नहीं आई वो काफी गुस्से में दिखे। महिलाओं ने जमकर भड़ास निकाली।