लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
भारत-नेपाल सीमा पर चंपावत के पंचेश्वर में मकर संक्रांति के मौके पर हजारों लोग आस्था की डुबकी लगाने उमड़े। गौरी, काली, धौली, सरयू और रामगंगा के संगम पर भक्तों ने डुबकी लगाई। चौखामा बाबा मंदिर के इस तीर्थ पर भारत और नेपाल मिलकर बांध बनाने वाले हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये पूरा इलाका प्रस्तावित बांध के डूब क्षेत्र में आ जाएगा, इसलिए हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने इकट्ठा होकर ये संदेश देने की कोशिश की कि सरकार बांध के निर्माण से पहले इस ओर जरूर ध्यान दे।