लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कानपुर के कैंट में मौजूद सेना के स्टेशन क्वार्टर में वेटरन डे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 80 साल से ज्यादा उम्र के 42 पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर रिटायर सैनिकों की पेंशन, कैंटीन और मेडिकल जैसी समस्याओं के जल्द निपटारे का भरोसा दिलाते हुए ब्रिगेडियर एसएस मिश्रा ने स्टेशन हेड क्वार्टर के बारे में जानकारी दी, जहां सभी पूर्व सैनिक अपनी समस्याओं से संबधित शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके साथ ही लोकल स्तर पर शिकायतों पर कार्रवाई न होने पर अपनी शिकायत सीधे मंत्रालय तक पहुंचाने की सुविधा के बारे में भी बताया गया।