लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल सीनियर अफसरों के साथ शनिवार को कानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने इलेक्ट्रिक लोको शेड के निरीक्षण के बाद एनसीआर के अफसरों की एक मीटिंग ली। इसके बाद कानपुर-झांसी रूट पर भीमसेन स्टेशन तक ट्रॉली से पेट्रोलिंग की। इस दौरान एके मित्तल ने ट्रेन दुर्घटनाओं के लिए बढ़ते रेल यातायात को जिम्मेदार ठहराया। ए के मित्तल की माने तो कुछ रेलवे ट्रैक्स का इस्तेमाल क्षमता से ज्यादा हो रहा है। कानपुर सेक्शन उनमें से एक है। एके मित्तल ने रेलवे मेंटिनेंस के तरीकों में सुधार के लिए कई कदम उठाए जाने की बात भी कही।