लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
पटना के एनआईटी घाट के पास गंगा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में करीब दो दर्जन लोगों के मारे जाने की खबर आई है। नाव पलटने के इस हादसे में मरनेवालों की गिनती अभी और बढ़ सकती है। इस नाव दुर्घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए ट्वीट किया है कि, बचाव और राहत दल को तेजी से काम करने के निर्देश दे दिए गए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लोग पतंगबाजी देखने के बाद लौट रहे थे जब ये हादसा हुआ। नाव पलटते ही दूसरी नाव से लोगों ने ट्यूब फेंककर मदद करने की कोशिश की। एसडीआरएफ की टीम ने करीब नौ लोगों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मरनेवालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का एलान कर दिया है।