आने वाले 100 दिन में यूपी के परिवहन विभाग की तस्वीर बदल जाएगी। ये वादा किया है खुद परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने। इसके अलावा भी कई अहम फैसले यूपी सरकार ने किए हैं। जिसका जिक्र खुद मंत्री जी ने नोएडा में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया। मंत्री जी के मुताबिक प्रदेश के कुल 310 बस स्टेशन वाई-फाई से कनेक्टेड होंगे। बस स्टेशन को सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा। जिसके लिए पीपीपी मॉडल को अपनाया जाएगा। इसके साथ ही 10 साल पुरानी बसों को बदला जाएगा।