मध्य प्रदेश के मंदसौर के संजय गांधी पार्क में आयोजित गरबा कार्यक्रम में लगभग 100 बदमाशों ने घुसकर हंगामा मचा दिया। इन बदमाशों ने ढोल की ताल पर गरबा खेल रहे लोगों से मारपीट की। गुंडो ने वहां मौजूद लोगों पर पत्थरबाजी भी की। मौके पर पहुंचे पुलिसवालों ने हालात को काबू में करने के लिए लाठियां बरसानी शुरू की तब जाकर बदमाश वहां से रफूचक्कर हुए।